Punjab Bandh Airport Road Jam Update। Punjab Universities Paper Postponed | मोहाली में 30 दिसंबर को एयरपोर्ट रोड पर जुटेंगे किसान: रेलवे पुल पर सात बजे ट्रैफिक राेकेंगे, यूनिवर्सिटी ने पेपर किए स्थगित – Mohali News

किसान नेता तेजबीर सिंह पंजाब बंद के दौरान होने वाले प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए।

30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मोहाली में सुबह सात बजे से एयरपोर्ट पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के साथ लगते रेलवे पुल के पास किसान नेता, सामाजिक व धार्मिक जत्थेबंदियां के लोग जुटेंगे। इस दौरान जहां वहां से गुजरने वाले हा

.

इसलिए एयरपोर्ट को प्रदर्शन के लिए चुना

इस जगह को पंजाब बंद में होने वाले प्रदर्शन के लिए चुने जाने के पीछे भी काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि यहां से जो रेल लाइन जाती है वह हिमाचल व पंजाब के लुधियाना, जालंधर व अमृतसर को जोड़ती है। वहीं, इसी रोड से होकर आगे एयरपोर्ट व पटियाला की तरफ रास्ता जाता है। हालांकि अन्य जगह पर भी इस तरह प्रदर्शन तय हैं। व्यापार मंडल व अन्य सारी एजेंसियां इस संघर्ष को सर्थन कर चुकी है।

मोहाली में व्यापार मंडल के नेताओं के साथ किसान नेता।

मोहाली में व्यापार मंडल के नेताओं के साथ किसान नेता।

तीस को होने वाले पेपर अब 31 दिसंबर को

किसान नेताओं ने पहले साफ किया है कि इमरजेंसी सेवाओं को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। एंबुलेंस, फायर सर्विस या किसी की एयरपोर्ट से फ्लाइट है तो उन्हें जाने दिया जाएगा। इस तरह अगर किसी का एग्जाम है, तो उन्हें भी नहीं रोका जाएगा। वालंटियरों काे पहले ही इस बारे गाइड किया गया है। हालांकि इलाके की यूनिवर्सिटीज ने पहले ही सबने 30 दिसंबर को होने वाले पेपर स्थगित कर दिए हैं। पीयू द्वारा 30 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 31 दिसंबर दिन मंगलवार को ली जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *