पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां जनता को संबोधित करते हुए।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां आज फिरोजपुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए सिखों ने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी हैं, जिसके बाद हमें वोट का अधिकार मिला। आजादी का असली मतलब है वोट
.
मैं आज इस मंच से देश की सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने वोट चोरों को पकड़ने का काम किया है। अगर कोई हमसे हमारा वोट का अधिकार छीनता है, तो यह उन शहीदों का भी अपमान है।
निर्वाचन को आगे आकर जवाब देना चाहिए वोट चोरी को लेकर जो बातें चल रही हैं, उस मामले में चुनाव आयोग को आगे आकर जवाब देना चाहिए। अगर किसी की लापरवाही है, तो उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि इससे बड़ा देशद्रोह और कुछ नहीं हो सकता। इस मुद्दे को पार्टी दिल्ली में भी मजबूती से उठा रही है। वहीं, इंडिया गठबंधन द्वारा किए गए प्रदर्शन में भी आप नेता शामिल हुए थे।

फिरोजपुर में विधानसभा स्पीकर ने शहीदों को श्रद्वांजलि दी।
महिलाओं की मुफ्त बस सेवा पर 470 करोड़ खर्च संधवां ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से 55 हजार सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जो बिना किसी सिफारिश के पूरी तरह मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं को दी गई हैं। साथ ही, सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा को जारी रखते हुए, 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2025 तक राज्य की महिलाओं द्वारा की गई मुफ्त यात्रा पर सरकार ने 470 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की है।
शिक्षा के क्षेत्र में, 12 हजार सरकारी स्कूलों में 2000 करोड़ रुपए की लागत से बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं समर्पित की गई हैं। कृषि के लिए, हर खेत तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से 545 किलोमीटर लंबी 79 नहरों को बहाल किया गया है, जिससे 41,135 एकड़ क्षेत्र को नहरी पानी उपलब्ध होगा।