Punjab Assembly By-election 17 Central Security Force Team Deployed Update। Amount of Rs 26 crore seized | 17 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा पहरा रहेगा मजबूत, 26 करोड़ पकड़े, सारे बूथों पर कैमरों से निगरानी – Chandigarh News

केंद्रीय सुरक्षा बल 17 कंपनियां तैनात।

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 17 कंपनियां और 6481 पंजाब पुलिस के जवानों ड्यूटियां लगाई गई हैं। जबकि 3868 मुलाजिम चुनावी ड्यूटी देंगे

.

इसके अलावा वोटरों पर मतदान केंद्रों पर सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। मतदान 20 नवंबर को सुबह सात बजे से छह बजे तक होगा। जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि हमारी तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं।

चब्बेवाल में सबसे अधिक 35 शिकायतें आईं

चुनाव प्रचार के दौरान कुल 85 शिकायतें निर्वाचन आयोग को मिली हैं। इसमें सबसे ज्यादा चब्बेवाल में 35 शिकायतें आई हैं। इनमें से 30 का निपटारा हो चुका है। डेरा बाबा नानक में 19 शिकायतें विभाग को मिली हैं, इसमें 17 का निपटारा हो चुका है। गिद्दड़बाहा में 24 शिकायतें मिली हैं, इनमें 11 का निपटारा हो चुका है। जबकि बरनाला में सबसे कम सात शिकायत आई हैं। इनमें से 5 का निपटारा हो चुका है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव को लेकर अधिकारियों से मीटिंग करते हुए । (फाइल )

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव को लेकर अधिकारियों से मीटिंग करते हुए । (फाइल )

डेरा बाबा नानक में 25.40 करोड़ जब्त

डेरा बाबा नानक में 25.40 करोड़ रुपये की जब्ती भी की गई है। जबकि चब्बेवाल 60 हजार रुपए की जब्ती की गई है। जबकि गिद्दड़बाहा में 4.70 लाख रुपये की जब्ती हुई है। बरनाला में 55.50 लाख रुपए जब्त की गई है। हालांकि गत 24 घंटे में जब्त की गई राशि इसमें शामिल नहीं है।

गिद्दड़बाहा में 96 संवेदनशील घोषित

पंजाब में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव गिद्दड्बाहा सीट पर सबसे अधिक संवेदशील बूथ बनाए गए हैं। क्योंकि यह वीआईपी और हॉट सी है। गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,66,731 मतदाता हैं। यहां 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 96 संवेदनशील हैं। डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,93,376 मतदाता हैं, जिनके लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें से 61 संवेदनशील हैं। चब्बेवाल (एससी) विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,59,432 मतदाता हैं । जब कि 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 संवेदनशील हैं। बरनाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,77,426 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 37 संवेदनशील हैं

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *