Punjab Actor Binnu Dhillon Vs Pakistan Comedian iftikhar Thakur| Pahalgam Attack | पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर: बोले- इसके साथ कभी काम नहीं करूंगा; ठाकुर ने भारतीयों को धमकी दी थी – Jalandhar News

पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन बीनू ढिल्लो और पाकिस्तानी कॉमेडियन जुल्फिकार ठाकुर।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर की धमकी पर पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन बीनू ढिल्लो भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी के साथ कभी काम नहीं करूंगा। इन्हें पंजाब भी नहीं आने दिया जाएगा। जो हमारे देश का विरोधी है, उसे यहां कलाकारी द

.

पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिकार ठाकुर ने भारतीयों को लेकर शायराना अंदाज में धमकी दी थी। जिसके बाद बीनू ढिल्लो नाराज हुए। पंजाब में एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बीनू ने पंजाबी प्रोड्यूसरों को भी कहा कि वे पाकिस्तान के कलाकारों को अपनी फिल्मों में न लें।

पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर।

पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर।

पाकिस्तानी कॉमेडियन ने भारतीयों को क्या कहा था… पाकिस्तान के लोकप्रिय टीवी टॉक शो गपशप की शुरुआत के दौरान कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने कहा- ये मैसेज मेरा भारतीयों के लिए है। ठाकुर ने शायराना अंदाज में कहा- फिजाओं से आओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे। समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे। जमीनी रास्तों से आओगे तो दफना दिए जाओगे।

पंजाबी कॉमेडियन बीनू ढिल्लो की 3 अहम बातें..

जिंदगी में कभी ऐसे कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा बीनू ढिल्लो ने कहा- इफ्तिकार ठाकुर ने जो भी बयान दिया है, मैं उसकी पुरजोर निंदा करता हूं। ऐसा बयान उन्हें बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए था। साथ ही ये तो पुख्ता है कि जो व्यक्ति ऐसा हमारे देश के लिए बोल रहा है, उसके साथ को हम कभी भी काम नहीं करेंगे। सारी जिंदगी कभी भी ऐसे कलाकार के साथ काम नहीं करूंगा।

जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी बिन्नू ढिल्लों ने आगे कहा- जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं, वो भी सिनेमा घरों में नहीं आएंगे और ना ही उन्हें पंजाब में आने दिया जाएगा। जो हमारे देश का विरोधी है, वो हमारा भी विरोधी हो होगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को हमारे देश में काम करने और अदाकारी दिखाने का मौका मिलना चाहिए।

समझदार कलाकार इनके साथ काम नहीं करेंगे बिन्नू ने आगे कहा- ये मेरी गारंटी है कि मैं ऐसे कलाकार के साथ काम नहीं करूंगा। जो कलाकार समझदार होंगे, वह ऐसा कभी नहीं करेंगे। पंजाबी प्रोड्यूसर्स को भी पाकिस्तान के कलाकारों को अपने फिल्मों में न लेने का आग्रह किया है। बता दें कि बिन्नू ढिल्लों द्वारा एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान ये बयान दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *