Punjab 2 friends won lottery prize | Abohar News | अबोहर में 2 दोस्तों का लॉटरी में निकला इनाम: 6 रुपए का खरीदा था टिकट, निकले 45 हजार, पहले भी जीते थे दोनों – Abohar News

पंजाब के अबोहर में दो दोस्तों द्वारा नव वर्ष पर खरीदी गई मात्र 6 रुपए की लाटरी से 45 हजार का इनाम निकला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लॉटरी निकलने की सूचना उन्हें उस समय मिली जब वे दोनों ही राजस्थान के खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए ला

.

नागलैंड लॉटरी का 6 रूपए का लिया था टिकट

गंगानगर रोड निवासी केशव शर्मा और आदेश शाक्य ने बताया कि उन्होंने नव वर्ष के उपलक्ष में रानी झांसी मार्केट स्थित मनोकामना लॉटरी सेंटर से नागलैंड लॉटरी का 6 रुपए वाला टिकट खरीदा और यह लॉटरी लेकर सीकर के खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शनों पर चले गए। जब वे लाईनों में लगे हुए थे तो उन्हें सेंटर संचालक ने फोन कर बताया कि उनकी लॉटरी के नंबर पर 45 हजार रुपए का इनाम निकला है। यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।

इनाम लेने पहुंचे दोनों दोस्त।

इनाम लेने पहुंचे दोनों दोस्त।

इसके बाद वे मिठाई का डिब्बा लेकर लाटरी सेंटर पर पहुंचे और संचालकों का मुंह मीठा करवाते हुए अपना इनाम हासिल किया। दोनों दोस्तों ने बताया कि उन पर श्याम प्रभु की कृपा हुई है इससे पहले भी उन्हें कई इनाम यहां से ली गई लॉटरियों से निकल चुके हैं।

हर दिन 3 बार निकलता है ड्रा

इधर मनोकामना लॉटरी के संचालक राघव नागपाल ने कहा कि उनके पास केवल नागालैंड लॉटरी ही नहीं बल्कि हर स्टेट की लाटरी मौजूद हैं। यह 6 रुपए वाला लॉटरी का ड्रा दिन में तीन बार निकलता है और अनेक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। राघव ने बताया कि लाटरियों के मामले में अबोहर शहर काफी लक्की है। क्योंकि यहां पर अनेक लोगों को इससे पहले डेढ़-डेढ़ करोड तक की लाटरियां निकल चुकी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *