Punjab 18 ministers administer oath to newly appointed Panchs Update | सीएम मान संगरूर में पंचों को दिलाएंगे शपथ: 19 नवंबर को जिला स्तर पर होंगे समागम, विधानसभा स्पीकर समेत 18 मंत्री करेंगे शिरकत – Punjab News

पंजाब में नए चुने सरपंचों के बाद अब 19 नवंबर को पंचों का शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तर पर समागम होंगे। सीएम भगवंत मान और विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां समेत 18 मंत्री पंचों को शपथ दिलाएंगे। सरकार की तरफ से इस संबंधी सूची जारी क

.

इन जिलों में जाएंगे मंत्री और विधायक

सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फरीदकोट, डिप्टी विधानसभा स्पीकर जय किशन रोड एसबीएस नगर, हरपाल सिंह चीमा सुबह बठिंडा और शाम को मानसा, अमन अरोड़ा मोगा, बलजीत कौर फाजिल्का, कुलदीप सिंह धालीवाल अमृतसर, बलबीर सिंह पटियाला, लाच चंद कटारूचक पठानकोट, लालजीत भुल्लर तरनतारन, हरजोत बैंस रूपनगर, हरभजन सिंह मोहाली, गुरमीत सिंह फिरोजपुर, रवजोत सिंह कपूरथला, वरिंदर कुमार गोयल मालेरकोटला, हररदीप सिंह मुंडिया लुधियाना और तरुनप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब में पंचों को शपथ दिलाएंगे।

आदेश की कॉपी

इसलिए जिला स्तर पर होंगे समागम

इन समागमों को करवाने की जिम्मेदारी डीसी निभाएंगे। इन समागमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले सरपंचों का शपथ समारोह लुधियाना में हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवार सहित शामिल हुए थे। लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इतने लोगों के लिए एक साथ इंतजाम करना उचित नहीं है। दूसरा 20 नवंबर को 4 विधान सभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उप चुनाव में भी है। ऐसे में यह प्रोग्राम अब जिला स्तर पर होंगे।

पार्टी निशान पर नहीं हुए थे चुनाव

इस बार पंजाब में पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हुए थे। क्योंकि सरकार की तरफ से इस बारे में विधानसभा में पंचायत राज संशोधन बिल पास किया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि गांवों में पार्टीबाजी के चक्कर में नुकसान नहीं होना। साथ ही सरपंच पार्टी का न होकर गांव का होना चाहिए। वहीं, इस दौरान सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को स्पेशल ग्रांट देने का ऐलान भी सरकार ने किया था। करीब तीन हजार पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *