फाजिल्का में नौकरी के पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर व पीपीएस में नौकरी के नाम पर 1.15 करोड़ की ठगी मामले में वैरोका थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने नामी ठग अमन स्कोडा और उसके रिश्तेदार सतबीर सिंह
.
एसएचओ का कहना है कि आरोपी अमन स्कोडा पहले ही जेल में बंद है। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी l जबकि दूसरा आरोपी फरार है l पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस भर्ती के नाम पर ठगे 85 लाख
वैरोका थाने के एसएचओ गुरजंट सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें एक मुकदमे में जरनैल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव खुब्बन अबोहर ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी अमन स्कोडा और सतबीर सिंह ने उनके दामाद जगदेव सिंह को पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती करवाने के नाम पर 85 लाख रुपए की ठगी की है l
पीपीएस में भर्ती करवाने पर ठगे 30 लाख
जबकि दूसरे मुकदमे में गुरविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जिला मुक्तसर साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी अमन स्कोडा और उसके रिश्तेदार सतबीर सिंह ने उसके दोस्त राज सिंह निवासी बठिंडा के भाई को पीपीएस में भर्ती करवाने का झांसा देकर 85 लाख रुपए की मांग की, और 30 लाख रुपए आरोपियों ने ले लिएl जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है l
जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा फरार आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी अमन स्कोडा पहले ही पुलिस गिरफ्त में है l जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी l जबकि उसका रिश्तेदार साथी सतबीर सिंह अभी फरार है l जिसकी तलाश जारी है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा l