Pune Swargate Bus Rape Case Update; Depot Manager| Dattatreya Ramdas | पुणे रेप का आरोपी गन्ने के खेतों में छिपा: ड्रोन-खोजी कुत्ते लगाए गए; दावा- सब्जी के ट्रक से गांव भागा, कपड़े-जूते बदले

पुणे24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीडियो में नजर आ रही वो बस जिसमें रेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी पर 1 लाख रुपए का इनाम। - Dainik Bhaskar

वीडियो में नजर आ रही वो बस जिसमें रेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी पर 1 लाख रुपए का इनाम।

पुणे के सरकारी स्वारगेट बस डिपो में खड़ी बस में 25 फरवरी को 26 साल की महिला के साथ रेप हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई हैं। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे अपने गांव में छिपा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पुणे से वह सब्जी ले जा रहे ट्रक में छिपकर अपने गांव भाग गया। घर पहुंचकर उसने अपने कपड़े और जूते बदले। इसके बाद वह घर से भी निकल गया।

सूत्रों के मुताबिक वह गांव में ही गन्ने के खेतों में छिपा हो सकता है। पुलिस ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। गन्ने की फसल 10 फीट ऊंची और उसके झाड़ घने हैं, इसलिए पुलिस खेतों के अंदर खुद जाकर सर्च कर पाने की स्थिति में नहीं है।

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे की तस्वीर

महिला से रेप का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे की तलाश में पुलिस की 13 टीमें लगी हुई हैं।

महिला से रेप का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे की तलाश में पुलिस की 13 टीमें लगी हुई हैं।

असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट, डिपो मैनेजर के खिलाफ जांच के आदेश उधर, घटना के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर इन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बस डिपो पर तैनात पुराने सुरक्षाकर्मियों को हटाने का भी निर्देश दिया।

पुणे सिटी पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने कहा- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने शिकायत पर फौरन कार्रवाई की है। आरोपी दो-तीन दिनों में पकड़ा जाएगा।

आरोपी बोला- दीदी कहां जा रही हो पुणे की डिप्टी कमिश्नर स्मार्तना पाटिल के मुताबिक 26 साल की महिला घरों में काम करती है। वह अपने गांव जाने के लिए 25 फरवरी सुबह 5 बजे के आसपास बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी ने उसे दीदी कहकर पूछा कि कहां जा रही हो? पीड़ित ने बताया कि मुझे अपने गांव जाना है।

इसके बाद उसने उसे कहा कि आपकी बस दूसरी जगह खड़ी है। चलो मैं छोड़ देता हूं। पीड़ित बोली- नहीं बस यहीं पर आती है। इस पर आरोपी ने बोला मैं 10 साल से यहां हूं, चलो मैं छोड़ देता हूं। महिला मान गई और उसके साथ बस पार्किंग एरिया की ओर चली गई।

युवक उसे शिवशाही बस की ओर इशारा करते हुए अंदर जाने को कहा। बस में रोशनी नहीं थी। इस पर महिला ने झिझकते हुए युवक से पूछा कि – लाइट नहीं जल रही है। युवक ने उससे कहा कि अन्य यात्री सो रहे हैं, इसलिए अंधेरा है। जैसे ही वह बस में चढ़ी आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया।

जिस बस में आरोपी ने रेप किया, वहां पिछली सीट पर साड़ी पड़ी हुई है।

जिस बस में आरोपी ने रेप किया, वहां पिछली सीट पर साड़ी पड़ी हुई है।

घटना सुबह 5.30 बजे की पुणे पुलिस के मुताबिक पीड़ित घटना के बाद बदहवास दूसरी बस पकड़कर अपने गांव जाने लगी। उससे पहले उसने अपनी एक दोस्त को फोन कर बताया तो उसने पुलिस में शिकायत करने करने को कहा। घटना सुबह 5.30 बजे की है।

CCTV फुटेज में आरोपी महिला से बात करते दिखा है। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की पहचान कर ली गई है। उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। फिलहाल वह फरार है। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस स्टेशन 100 मीटर की दूरी पर है।

शिवसेना का हंगामा, बसों में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में शिवसेना (UBT) के नेत बुधवार से स्वारगेट बस डिपो पर हिंसक प्रदर्शन किया। शिवसेना समर्थकों ने बस डिपो में तोड़फोड़ की। वे आरोपी की गिरफ्तारी और परिवाहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिवसेना के अलावा NCP शरद पवार के समर्थकों ने भी स्वारगेट थाने पर प्रदर्शन किया।

शिवसेना (UBT) नेता वसंत मोरे ने स्वारगेट बस स्टैंड पर घटना के विरोध में तोड़फोड़ की।

शिवसेना (UBT) नेता वसंत मोरे ने स्वारगेट बस स्टैंड पर घटना के विरोध में तोड़फोड़ की।

NCP-SCP के नेता भी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

NCP-SCP के नेता भी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

घटना पर नेताओं के बयान…

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे: आरोपी कोई भी हो, किसी का भी आदमी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। ऐसे गुनहगार को सरकार फांसी की सजा दिलाएगी।
  • महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल: राज्य की कानून-व्यवस्था CM देवेंद्र फडणवीस के हाथ में है। गृह मंत्रालय उन्हीं के जिम्मे है। यह बहुत ही परेशान करने वाला है कि राज्य की बस में एक युवती के साथ रेप हुआ। गृहमंत्री सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों की रक्षा में लगे हैं, और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल फिर से सामने आ गया है।
  • शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत: यह घटना दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ जैसा ही है। सरकार अभी भी चुप है। जिस व्यक्ति ने ‘लाडली बहना’ की जिम्मेदारी ली है, वह चुप है। पुणे के गार्जियन मिनिस्टर अजित पवार कहां हैं। पुणे सांस्कृतिक राजधानी है। वहां गुंडागर्दी हो रही है। सरकार क्या कर रही है? सरकार को जवाब देना चाहिए।
  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार: घटना शर्मनाक, निंदनीय और दर्दनाक है। पीड़ित को न्याय और हर संभव मदद देने के निर्देश महिला एवं बाल विकास मंत्री और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को दिए गए हैं।

…………………………..

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

प्रेमिका और परिवार के 4 लोगों की हत्या, मां गंभीर: आरोपी ने हथौड़े-चाकू से मारा, जहर खाकर थाने में सरेंडर; केरल की घटना

केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू में सोमवार शाम 23 साल के युवक ने 5 लोगों की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी प्रेमिका, भाई, दादी, चाचा और चाची की चाकू-हथौड़ा से बेरहमी से हत्या की। इसके बाद आरोपी ने मां पर हमला कर उन्हें भी मारने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *