Pune Girl Flat Rape Case Update; Delivery Boy | Kondhwa | पुणे- घर में घुसकर इंजीनियर से रेप करने वाला गिरफ्तार: डिलीवरी बॉय बनकर आया, लड़की के फोन से सेल्फी ली; मैसेज छोड़ा- मैं फिर आऊंगा

पुणे14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फोटो मेटा AI जनरेटेड है। - Dainik Bhaskar

फोटो मेटा AI जनरेटेड है।

पुणे में एक 22 साल की टेक्निकल इंजीनियर से घर में घुसकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी कूरियर बॉय बनकर आया था। घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे कोंढवा पुलिस थाने के अंतर्गत हुई।

वह बैंक का लिफाफा देने के बहाने फ्लैट में घुसा। जब महिला कूरियर के लिए पिन लेने घर के अंदर गई, तो आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया।

हमले के दौरान महिला बेहोश हो गई और कई घंटों तक बेहोश रही। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आरोपी ने उस पर कोई कैमिकल स्प्रे किया था या नहीं।

पुणे पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसे कड़ने के लिए 10 टीमें बनाईं।, जिनमें से 5 क्राइम ब्रांच की और5 लोकल टीमें रहीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।

हालांकि दोपहर बाद मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। और उससे पूछताछ जारी है।

रेप के बाद लड़की के फोन से सेल्फी ली, मैसेज लिखा- मैं फिर आऊंगा

आरोपी ने पीड़ित के फोन पर एक सेल्फी भी ली, जिसमें उसकी पीठ और थोड़ा सा चेहरा दिखाई दे रहा था। उसने फोन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उसने लड़की को चेतावनी दी थी कि वह इसके बारे में किसी को न बताए क्योंकि उसके पास लड़की की तस्वीरें हैं, वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने यह भी लिखा- मैं फिर आऊंगा।

भाई बाहर गया था, घर पर अकेली थी आईटी इंजीनियर

जोन 5 पुणे सिटी डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि लड़की ने पुणे के ही एक कॉलेज से आईटी की पढ़ाई की है। वह एक निजी फर्म में काम करती है। बुधवार शाम वह अपने अपार्टमेंट में अकेली थी क्योंकि उसका भाई शहर से बाहर गया हुआ था।

शिंदे ने बताया कि लड़की को कुछ भी याद नहीं है क्योंकि उसे रात करीब 8.30 बजे होश आया। फिर उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को बताया। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, फिर मामला दर्ज किया गया।

ये खबरें भी पढ़ें…

अजमेर में महिला से रेप, वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग, मेडिकल संचालक ने इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश

पिछले महीने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप का मामला सामने आया था। जिसमें पीड़ित ने मेडिकल संचालक पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेप करने और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया। पीड़ित के मुताबिक 8 महीने पहले वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी। मेडिकल संचालक ने खबर देने के लिए नंबर मांगा।

पड़ोस में दुकान होने के चलते उसने नंबर दे दिया। बाद में संचालक ने फोन कर दुकान पर बुलाया और बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेप किया। होश आने पर देखा कि संचालक और स्टाफ उसे देखकर हंस रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *