Pump operators’ anger erupted against the government in kishanganj | पंप संचालकों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा: किशनगंज में तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना, सालों से नही मिला है मानदेय – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ में नल जल योजना के तहत कार्यरत पंप संचालकों द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक सह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। पंप संचालकों ने बताया वे तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रद

.

प्रदर्शन कारियों ने बताया कि सरकार द्वारा नल जल योजना चल रही है। जिसमें किसानों से भूमि ली गयी है। जिस पर जल नल का प्लांट लगाया गया है। इसके एवज में भूदाता के परिवार से एक व्यक्ति को पम्प संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है।जिसको मानदेय तीन हजार प्रति माह देना निर्धारित किया गया था।

सरकार संबंधित कंपनी के माध्यम से पंप संचालकों को मानदेय भुगतान की व्यवस्था कर दी है। लेकिन संबंधित कंपनी समय पर मानदेय भुगतान नहीं कर रही है। विगत एक वर्ष से मानदेय बकाया है। संबंधित अधिकारी मनमानी कर मानदेय भुगतान करने में देरी कर रही है। पंप संचालकों ने बताया वे अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना पर हैं। जब तक हमारी तीन सूत्री मांगें सरकार नहीं देती है तब तक हम चरणबद्ध तरीके से अपनी मांगों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

पंप संचालकों की तीन सूत्री मांगों में मानदेय में बढ़ोतरी, भूमि का मुआवजा एवं सभी पंप संचालकों को स्थाई करना है।मो०शेरशाह भारती जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, रमन कुमार शाह प्रखंड अध्यक्ष, मुकेश कुमार दास पंचायत अध्यक्ष मटियारी, नौसर आलम, मुंशीलाल सिंह, नजीर आलम, मनोज कुमार यादव, दयानंद मंडल, सत्यनारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह धरना में मौजूद थे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि 2 साल से पंप संचालकों को मानदेय भुगतान नहीं होने पंप संचालकों में आक्रोश व्याप्त है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *