सुशासन सप्ताह पर पंचायत समिति में मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में कई मुद्दों पर बहस बाजी भी हुई। मीटिंग में इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों को केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी नहीं थी। कई गांवों में अतिक्रमण का मुद्दा भी
.
योजनाओं की जानकारी भी नहीं है
गांव-गांव में भी केंद्र सरकार राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों को लाभ मिले, इसी उद्देश्य से पंचायत समिति में आज सोमवार को एक मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधान देवेंद्र कंवर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, एसडीएम बिनु देवल, पंचायत समिति विकास अधिकारी समुद्र सिंह, सभी सरपंच और सभी अधिकारी भी मौजूद थे। मीटिंग में इस बात पर भी ध्यान गया कि आमजन तक योजनाओं की जानकारी देने वाले सरपंचों को भी पूरी जानकारी नहीं है। इस पर सांसद सीपी जोशी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की पूरी जानकारी ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे लोगों तक पहुंचे। जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी जाए ताकि आमजन तक सारे योजनाओं कल आप पहुंचाया जा सके।
हॉस्पिटल की जमीन पर कब्जा कर बना दिए दुकानें
इसके अलावा मीटिंग में अवैध अतिक्रमण को लेकर भी मुद्दा उठाया गया। ग्राम पंचायत एराल के खेड़ी गांव में अस्पताल की जमीन पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया। इस मुद्दे को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने उठाया। उन्होंने कहा कि रातों-रात सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना दी। इस विषय में जब एसडीएम बिनु देवल को कहा गया तो उन्होंने बताया कि सीएमएचओ को इस बारे में पूछा गया था लेकिन उन्होंने पल्ला झाड़ने हुए कह दिया कि वह हमारी जमीन है ही नहीं। विधायक आक्या ने तुरंत इस विषय पर कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर कभी किसी का अतिक्रमण नहीं हो सकता चाहे वह किसी भी पार्टी का हो या कोई भी आदमी हो।