Public participation is necessary to come first in the matter of nutrition: Marawi | पोषण के मामले में पहले स्थान पर आने जनभागीदारी जरूरी: मरावी – Korba News


.

महिला एवं बाल विकास विभाग देश में हर साल राष्ट्रीय पोषण माह अभियान चलाया जाता है। हमारी कोशिश रहती है कि जहां जनसमुदाय की अधिक भीड़ होती है, वहां इस तरह के आयोजन कर जनमानस को जोड़ें। ताकि वो स्वस्थ जीवन के लिए क्या खाना है, कब खाना है जैसे पोषण ज्ञान को अपने दैनिक जीवन का अंग बना सकें। यह बात महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक दिलदार सिंह मरावी ने रविवार को पॉम मॉल में आयोजित पोषण जागरुकता कार्यक्रम में कही।

महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पोषण के मामले में पूरे देश में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर आने के लिए जनसमुदाय की इसी तरह की भागीदारी अपेक्षित रहेगी। डीपीओ रेनु प्रकाश ने कार्यक्रम में स्वस्फूर्त जुड़ाव के लिए आभार जताते हुए जनमानस को पोषण के महत्व से अवगत कराते हुए कुपोषण मुक्त कोरबा बनाने के अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *