पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। अब पीयू के सभी हॉस्टलों की हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए बजट पास हो चुका है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे पहले कैमरे केवल हॉस्टल के कोरिडोर में
.
हॉस्टल नंबर-3 में अब तक 12 कैमरे लगाए गए थे, जिनमें से आधे खराब थे। हाल ही में 2 कैमरे ठीक करवा लिए गए हैं और अगले 15 दिनों में 8 और कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां कम आवाजाही होती है, जैसे ब्लॉक और बैंक साइड। इसके अलावा, कैमरों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि टेंडर कॉल के बाद कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
पीयू के हॉस्टल नंबर-3 के वार्डन डॉ. सुच्चा सिंह के अनुसार, नाइट विजन वाले हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा हॉस्टल के मुख्य ब्लॉक और पार्किंग एरिया में भी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कार्य फेज वाइज किया जाएगा। फिलहाल, लड़कियों के हॉस्टल नंबर-3 में 32 कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पी.यू. ने इस योजना पर तेजी से काम शुरू किया है। सत्र 2020-2021 में कैमरे लगाने के लिए 58 लाख रुपए का फंड रखा गया था, और 2023 में दूसरे फेज के लिए 75 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इन फंड्स से नाइट विजन वाले हाई क्वालिटी कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे, जिनमें एस्टेट ब्रांच का योगदान होगा। पहले फेज में पीयू के सेक्टर-14 गेट्स और साउथ कैंपस में कैमरे लगाए गए हैं।
पीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डी.एस.डब्ल्यू.) डॉ. अमित चौहान ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को तैयार किया गया है, जिसमें कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए बजट भी बढ़ाया गया है।