Pt. Pradeep Mishra appealed to wear helmet | कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने की हेलमेट लगाने की अपील: दुर्ग में श्रद्धालुओं से कहा- फोर व्हीलर चलाते वक्त सीट बेल्ट का करें उपयोग – durg-bhilai News

फालो गुड हेबिट चैलेंज का पंपलेट्स लेकर दुर्ग पुलिस के साथ पं. प्रदीप मिश्रा महराज

शिव महापुराण कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “फालो गुड हैबिट” 21 डे चैलेंज अभियान के बारे में भक्तों को जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान कथा में पहुंचे 2 लाख श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो 2 पहिया वाहन चलात

.

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि शिव महापुराण में हर दिन लाखों की संख्या में भक्त शिव महापुराण कथा सुनने के लिए अमलेश्वर क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान उनके द्वारा नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे का उपयोग किया गया।

ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता लाने पंपलेट्स बांटता ट्रैफिक जवान

ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता लाने पंपलेट्स बांटता ट्रैफिक जवान

दुर्ग पुलिस ने इस दौरान “फॉलो गुड हैबिट्स” अभियान चलाया और 21 डेज का चैलेंज लिया। इस चैलेंज को पूरा करने के दौरान पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया।

इस अभियान को वेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सुखनंदर राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) के मार्गदर्शन में चलाया गया। ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज के नेतृत्व में उनकी टीम ने अभियान को लगातार 21 दिनों तक चलाया।

पं. प्रदीप मिश्रा ने दी जानकारी

शिव महापुराण कथा के आखरी दिन कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने श्रद्धालुओं को दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम फॉलो गुड हैबिट 21 डे चैलेंज अभियान के बारे में बताया। उन्होंने सभी भक्तों से कहा कि वो दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की हैबिट डालें।

शिव महापुराण के दौरान फालो गुड हेबिट चैलेंज को पूरा करते दुर्ग पुलिस के अधिकारी

शिव महापुराण के दौरान फालो गुड हेबिट चैलेंज को पूरा करते दुर्ग पुलिस के अधिकारी

यातायात पुलिस ने बांटे पंपलेट्स

इस दौरान दुर्ग जिले की ट्रैफिक पुलिस के जवान कथा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को 21 डे चैलेंज की जानकारी दी और उससे संबंधित पंपलेट्स को बांटा।

दुर्ग पुलिस ने 21 दिनों तक अभियान चलाकर चौक चौराहों, शासकीय और प्राइवेट संस्था के कर्मचारी अधिकारीगण, मार्निगवॉक और प्ले ग्राउंड में आने वाले आमजन, शाम के समय परिवार के साथ पार्क जाने वाले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, माल आदि जगहों जाने लोगों को इस मुहिम के बारे में बताया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *