Providing basic life support can save a life in danger: Dr. Rajesh | बेसिक लाइफ सपोर्ट देने से बच सकता है संकट में फंसा जीवन : डॉ. राजेश – Ranchi News


रांची | आपातकालीन स्थिति में घायल की मदद करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान होना जरूरी है। इन हालात में संकट में फंसी जान बच सकती है। राज हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार झा ने मेकॉन में बीएलएस और सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान बताया कि व

.

ऐसे में बीएलएसएस और सीपीआर की जानकारी होना जरूरी है। डॉ. राजेश ने न सिर्फ मेकॉन के कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग दी, बल्कि उनको प्रैक्टिकल स्टेज पर बुला कर सीपीआर का हैंड्स एक्सपीरियंस भी करवाया। इसके अलावा उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली के बहुत से गुर भी बताए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *