Provide food to children as per the menu: Mukhiya | बच्चों को मेनू के आधार पर भोजन दें : मुखिया – Palamu News


.

प्रखंड मुख्यालय स्थित रामवि बारियातू व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सबकी योजना सबका विकास के तहत बाल सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने की। इस मौके पर पंचायत सचिव रीना कुमारी ने बच्चों से स्कूल में शौचालय, खेलकूद सामग्री, खेल मैदान समेत अन्य सुविधाओं पर चर्चा की।

कहा कि आपके घर के आसपास खेल के लिए मैदान नहीं हैं, तो बताएं। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न खेल के लिए खेल सामग्री, सुव्यस्थित शौचालय की कमी पर ध्यानाकृष्ट कराया। शिक्षकों की कमी भी बताई। सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया है। सभी का समाधान बहुत जल्द करने का आश्वासन भी दिया गया। मुखिया सरिता देवी, पंचायत सचिव रीना कुमारी ने बन रहे मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयोजिका से कहा कि बच्चों को मेनू के आधार पर समय पर भोजन दें। किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बालसभा में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता देवी समेत कई शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *