Protest against lathicharge on BPSC candidates | BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन: मधेपुरा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, युवा राजद ने निकाला आक्रोश मार्च – Madhepura News


पटना में आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ मधेपुरा युवा राजद की ओर से आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। कला भवन परिसर से बीपी मंडल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने

.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष मंजेश यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकम्मेपन का उदाहरण है। भाजपा की बी टीम प्रशांत किशोर जैसे राजनीतिक व्यवसायी बीपीएससी पुनर्परीक्षा के इस आंदोलन का राजनीतिकरण कर रहे हैं। वह अभ्यर्थियों को धमका भी रहे हैं।

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री बस मुखौटा बन कर रह गया है। पुलिस प्रशासन ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर गया है। सत्ता पक्ष के इशारे पर जिस तरह बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और फर्जी मुकदमा किया गया है, उसकी आग बिहार और देश के कोने-कोने में तेजी से फैल रही है।

शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसी है सरकार

संजीव ने कहा कि हमारी मांग है कि शीघ्र 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराई जाए। अन्यथा यह आंदोलन और तेज होगा और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश सचिव रितेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास विवेक, जिला महासचिव पंडित कृष्णा और पूर्व विवि अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना का विरोध राज्य भर में हो रहा है।

इसके बावजूद सरकार छात्रों के जायज मांग को नहीं मान रही है। राजद नेताओं ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंस चुकी है। पुतला दहन के मौके पर जिला महासचिव चंदन कुमार, अमित आनंद , राकेश यादव प्रधान महासचिव, राहुल कुमार सचिव, रौशन कुमार, पंचायत अध्यक्ष विजय सादा, ललन कुमार, छात्र नेता विक्रम, मनखुश, रवि, मनोहर, नीतीश आदि उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *