गांधी चौक पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी।
छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के विरोध में गुरुवार शाम टीकमगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। शहर के गांधी चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई।
.
यह प्रदर्शन शाम 6:30 बजे शुरू हुआ। कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहे से एसबीआई चौराहा होते हुए वापस गांधी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि बच्चों की मौत के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। साहू ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

कैंडल जलाकर जताया विरोध।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। मुख्यमंत्री ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।
साहू ने आरोप लगाया कि यदि स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश सरकार ने समय रहते इस पर ध्यान दिया होता, तो आज कई बच्चों की जान बच सकती थी। इस मौके पर सूर्य प्रकाश मिश्रा, पवन घुवारा, संजय नायक, गौरव शर्मा, विक्की तिवारी, इसरार मोहम्मद, स्वप्निल मिश्रा, राजीव जैन, सुनील भाईजी, भगतराम यादव सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन करते कांग्रेसियों की अन्य तस्वीरें…

