Protest against BJP candidate Randhir Panihar Nalwa Assembly in Haryana | हरियाणा में BJP उम्मीदवार रणधीर पनिहार का विरोध: नलवा विधानसभा के ​​​​​​​देवां गांव में ग्रामीणों ने घेरा, लोगों को धकलते दिखे पनिहार​​​​​​ – Hisar News


नलवा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार का विरोध करते ग्रामीण। ग्रामीणों को धकलते पनिहार।

हरियाणा में हिसार जिले की नलवा विधानसभा क्षेत्र में BJP प्रत्याशी रणधीर पनिहार का विरोध हो रहा है। गांव-गांव में विरोध से भाजपा प्रत्याशी असहज नजर आए। पहले रावलवास कलां और अब गांव देवां में ग्रामीणों ने प्रचार करने आए भाजपा प्रत्याशी रनधीर पनिहार को

.

कई देर तक ग्रामीणों ने रणधीर पनिहार का पीछा नहीं छोड़ा। ग्रामीण किसान आंदोलन और किसानी से जुड़े मुद्दों पर सवाल जवाब करते नजर आए वहीं भाजपा प्रत्याशी सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। दोनों और से बहस के बीच ग्रामीण युवाओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। बहस का कोई नतीजा ना देख और ग्रामीणों को उग्र होता देख रणधीर पनिहार गांव से निकल गए। इससे पहले गांव रावलवास कलां में रणधीर पनिहार का विरोध हुआ था।

भीड़ को अपनी ओर आता देख धकेला

वहीं बहस के दौरान जब ग्रामीण रणधीर पनिहार को घेरकर आगे बढ़ने लगे तो पनिहार ने भीड़ को अपने हाथ से धकेल कर दूर कर दिया। धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा पिछला चुनाव

बता दें कि रणधीर पनिहार इस बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में रणधीर ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा मगर भाजपा के रणबीर गंगवा से हार गए थे। इस बार रणबीर गंगवा को भाजपा ने बरवाला से उम्मीदवार बनाया है। वहीं कुलदीप बिश्नोई के कोटे से यह सीट उनके दोस्त रणधीर पनिहार को दी गई है। कुलदीप बिश्नोई लगातार इस सीट पर रणधीर पनिहार के लिए प्रचार कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *