Protest against attack on Harsud CMO | हरसूद सीएमओ पर हमले का विरोध: एक दिवसीय हड़ताल पर जिले की 9 निकायों के सीएमओ – Barwani News


आज शुक्रवार को जिले की समस्त नगर पालिकाओं और नगर निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एकदिवसीय अवकाश पर है। यह निर्णय मुख्य नगर पालिका अधिकारी कल्याण संघ ने हरसूद में महिला मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप लिया है।

.

उक्त विरोध के चलते न केवल बड़वानी जिला बल्कि संपूर्ण प्रदेश के नगरीय निकायों में सीएमओ अवकाश पर है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुशलसिंह डुडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हरसूद नगर परिषद की सीएमओ मोनिका पारदी पर उनके ही केबिन में युवक ने गोली चला दी।

युवक विशाल नामदेव सीएमओ पारदी का ड्राइवर था जिसे उन्होंने डीजल चोरी के संदेह में नौकरी से निकाला था। गुस्से में विशाल ने सीएमओ चेंबर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए देसी कट्टे से तीन राउंड फायर किए, जिसंमे सीएमओ पारदी बाल बाल बची।

सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने कहा कि संघ की ओर से शासन को लिखे पत्र में हरसूद, अमरवाड़ा में हुई घटनाओं का उल्लेख किया है। जिसमें उन्होंने आज दिनांक 6 सितंबर सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल घोषित की है। सीएमओ डुडवे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले की 9 निकायों के सीएमओ ने मिलकर सामूहिक रूप से शुक्रवार अवकाश के लिए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभाग को इस आशय का पत्र सौंपा है।

सीएमओ डुडवे का कहना है कि वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों के साथ बराबरी से हर पेशे में भागीदारी और सेवाएं दे रही है। ऐसे में कुछ लोगो के द्वारा उनके साथ व्यक्तिगत द्वेष और अन्य कारणों से हमले और अपराध की घटनाएं सामने आती रहती है जो एक सभ्य और आदर्श समाज की कल्पना को साकार होने से रोकती है। क्योंकि बिना महिला सशक्तिकरण के इस समाज का उत्थान संभव नही है। उन्होंने कहा कि लोग अधिकारिओं की छबि धूमिल करने की कोशिश करते हैं। जिससे उनका मनोबल टूट जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *