मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 168 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई से 29 मई 2025 के बीच खुला था। (फाइल फोटो)
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर आज यानी 3 जून को BSE पर 1.25 रुपए (1.00%) बढ़कर 126.25 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले आज इसका शेयर 19.05% प्रीमियम के साथ BSE पर 125 रुपए पर लिस्ट हुआ था।
वहीं NSE पर इसका शेयर 14.29% के प्रीमियम के साथ 120 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसके शेयर का इश्यू प्राइस 105 रुपए प्रति शेयर था। कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 168 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई से 29 मई 2025 के बीच खुला था।

कपंनी इस फंड का क्या करेगी?
- कपंनी IPO के जरिए जुटाए गए फंड्स में से 72.5 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। जबकि 18 करोड़ रुपए का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए करेगी।
- फंड्स में से 9 करोड़ रुपए का इस्तेमाल सहायक कंपनी में आगे की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा ताकि इसे पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाया जा सके। इसके अलावा बचे हुए अमाउंट का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
क्या करती है कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग इक्विपमेंट के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और इन्हें बेचती है । कंपनी कई तरह के पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनमें यूपीएस सिस्टम, इन्वर्टर सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी पैक और वोल्टेज स्टेब्लाइजर्स शामिल हैं।
IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।