दिया कर्ज वापस न मिलने से प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या।
अलीगढ़ में कर्ज में दिए 18 लाख रुपये वापस न मिलने से दुखी प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कर्ज लेने वाले परिवार पर बार-बार धमकाने का भी लगा आरोप भी लगा है।
.
महानगर के बन्नादेवी सारसौल इलाके में हुई घटना में परिवार की ओर से कर्ज न लौटाने वाले परिवार पर परेशान करने और उसी से आहत होकर आत्महत्या करने का मुकदमा महानगर के बन्नादेवी सारसौल इलाके में हुई दर्ज कराया है।
सारसौल गुरुरामदास नगर के 49 वर्षीय जवाहर सिंह रेलवे रोड पर काम करते थे। वह प्रापर्टी खरीदवाने और बिकवाने का भी काम करते थे। परिजनों के अनुसार उन्होंने अपने पड़ोस के ही सुंदर सिंह को किसी जरूरत पर 18 लाख रुपये उधार दिए थे। लेकिन समय पर पैसे नहीं मिले। जवाहर सिंह लगातार अपने रुपया वापस मांग रहा थे। मगर सुंदर सिंह पक्ष परेशान करता आ रहा था।
शनिवार देर शाम जवाहर रुपये मांगने गए तो वहां उन्हें बुरी तरह से परेशान किया गया और धमकाया गया। इसी से आहत होकर जवाहर ने जहर खाकर जान दे दी। हालांकि रात में तबीयत बिगडने पर अस्पताल लाया गया। मगर बचाया नहीं जा सका।
सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में परिवार ने शराब में कुछ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया। मगर बाद में सुंदर सिंह व उनके परिवार पर उत्पीडन करने, इसी से आहत होकर आत्महत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएचओ बन्नादेवी पंकज मिश्रा के अनुसार प्रकरण में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में सुंदर सिंह, उनके बेटे आदि परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी जांच व कार्रवाई की जा रही है।