Property acquired from crime will be confiscated | अपराध से अर्जित संपत्ति की होगी कुर्की: नए साल में नए एसएसपी ने पदभार किया ग्रहण, कहा- अपराधियों की रिपोर्ट तैयार कर छापेमारी की जाएगी – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में नए साल के पहले दिन नए एसएसपी सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। एसएसपी ने कहा कि जो भी अपराधी अपराध से धन-संपत्ति अर्जित किए हैं, पुलिस वैसी संपत्ति पर बुलडोजर चला कर कुर्की करेगी। नए साल में अपराध पर लगाम लगेगी। कई तरह के आपराधिक ग

.

इसके अलावा फरार अपराधियों की संपत्ति की कुर्की होगी।

सभी थानेदारों को टास्क दी जाएगी

उन्होंने जिला के लोगों को संदेश दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी जिला में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखना और क्राइम कंट्रोल करना। क्राइम कंट्रोल के लिए सभी थानेदारों को भी टास्क दी जाएगी।

कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी टीम एक साथ बैठेगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार भारतीय न्याय संहिता के आधार पर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिले के सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी की जाएगी।

इससे पहले नए एसएसपी सुशील कुमार मधुबनी के एसपी पद पर तैनात थे। उनकी मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती हुई है। मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार को प्रमोशन देकर मुंगेर का डीआईजी बना दिया गया है।

पदभार ग्रहण के दौरान ग्रामीण एसपी विद्यासागर मौजूद रहें। उन्होंने बुके देकर एसएसपी का स्वागत किया। इसके अलावा जिले में तैनात सभी डीएसपी भी उपस्थित रहे। एसएसपी ने जिला वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और ईश्वर से कामना की 2025 सभी लोगों के लिए शांतिपूर्ण और सुखमय हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *