27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋचा चड्ढा ने दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की क्लासिक फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पार्ट 1 और 2 में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई। ऋचा हाल ही में, संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में लज्जो के किरदार में नजर आई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने हाल ही में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम करने के बाद स्टीरियो टाइप इमेज को तोड़ने में आने वाले चैलेंजेज पर बात की।
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में, ऋचा ने बताया कि वो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद अपना असली रूप दिखाने के लिए अवॉर्ड फंक्शन्स में ग्लैमरस कपड़े पहनकर जाती थीं। वो चाहती थीं कि लोगों को पता चले कि मैं वास्तव में कैसी दिखती हूं। क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें एक अधेड़ उम्र की गांव वाली औरत के रूप में देखें। उन्होंने कहा- मैं बस देखना चाहती थी कि लोग मुझे इस तरह देखकर क्या रिएक्शन देते हैं।
भंसाली के साथ गाना करूंगी नहीं सोचा था
ऋचा ने बताया यही वो तरकीब थी जिसके जरिए मैंने वो स्टीरियोटाइप इमेज को बदला। स्टीरियोटाइप की समस्या हर किसी के साथ होती है, लेकिन आपको कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं जो समझते हैं कि आप कौन हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर के दस साल बाद भंसाली साहब के साथ कोई गाना करूंगी।
हालांकि, ऋचा की सफलता की जर्नी आसान नहीं थी। बातचीत के दौरान उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें आखिरी समय में किरदारों से बदल दिया गया था। उन्होंने कहा- कई बार ऐसा हुआ है जब मुझे वो किरदार नहीं मिले जो मैं करना चाहती थी। कभी-कभी मुझे कैरेक्टर के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था और मुझे पता था कि मैं उस काम के लिए सबसे बेस्ट हूं। लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिला। ऐसा कई बार हुआ है।
एक्ट्रेस से पूछा गया कि जब वो लोग कहते हैं कि आप इस किरदार के लिए सही नहीं हैं, तो आप क्या करती हैं? ऋचा ने कहा- मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो उनके ऑफिस में जाकर उनसे कहें कि मुझे प्लीज ले लिजिए। मैं यह सब नहीं करती।
जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी ऋचा
ऋचा ने फरवरी में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अब खबर है कि वो जुलाई में पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों ऋचा प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं। ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘हीरामंडी’ के बाद अब वो ‘मिर्जापुर 3’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं।