स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। इससे पहले, PKL प्री-सीजन मीडिया डे पर जियोस्टार एक्सपर्ट रिशांक देवाडिगा, हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह, बेंगलुरु बुल्स के कोच बीसी रमेश और पुनेरी पल्टन के कोच अजय ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, हम टाइटल डिफेंड करने की कोशिश करेंगे। हस मैच जीतने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जहां तक खिलाड़ियों की बात है, रेडिंग लेन में कोई समस्या नहीं है। टीम का डिफेंस बहुत मजबूत है। मैं पिछले 7 सीजन से कोचिंग कर रहा हूं। इसलिए मुझे पता है कि टीम के लिए डिफेंस बहुत जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी टीम में कोई स्टार है, तो यह जरूरी नहीं है कि वो सभी मैच में खेलेगा। मैं मैच के हिसाब से टीम की योजना बनाउंगा। अगर टीम को लेफ्ट रेडर की जरूरत है, तो मेरे पास 3 लेफ्ट रेडर हैं। अगर हमें राइट रेडर की जरूरत है, तो मैं राइट रेडर के साथ जाऊंगा। यह मैच पर निर्भर करता है।
हरियाणा स्टीलर्स मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स लीग की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने पिछले सीजन में अपना पहला खिताब जीता था। टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराया। मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया था।

हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन में अपना पहला खिताब जीता था।
पटना ने सबसे ज्यादा 3 खिताब जीते प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई। जयपुर पिंक पेंथर्स टीम ने नवनीत गौतम की कप्तानी में पहले सीजन का खिताब जीता। दूसरे सीजन में अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा चैंपियन बनी।
तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने खिताब उठाया और टीम ने लगातार 3 फाइनल जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई। वहीं जयपुर पिंक पेंथर्स 2 बार चैंपियन बनी है। इनके अलावा बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पल्टन ने भी 1-1 बार खिताब जीता है।
————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे:14 दिसंबर को मुंबई में एक इवेंट में शामिल होंगे

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे। मेसी 14 साल के लंबे समय के बाद भारत आ रहे हैं। वो 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कुल तीन शहरों का दौरा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी 13 से 15 दिसंबर तक कोलकाता, दिल्ली और मुंबई का दौरा करेंगे। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम 14 दिसंबर को एक इवेंट में शामिल होंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, कुछ क्रिकेटर्स भी इस इवेंट में शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर…