Priyanka Gandhi Husband Robert Vadra reached Jakhu temple Shimla | शिमला के हनुमान मंदिर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा: तिलक लगाया, आरती की, बोले- धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए, मस्जिद सर्वे के खिलाफ हूं – Shimla News

शिमला के जाखू मंदिर में पूजा करते हुए रॉबट वाड्रा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू पहुंचे। उन्होंने यहां विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं अक्सर शिमला आता रहता हूं।

.

यह हमारा घर है। वाड्रा ने कहा, जाखू मंदिर में आकर माथा टेकना उनके लिए बहुत जरूरी था। उन्होंने अपने, प्रियंका, बच्चों और पूरे परिवार समेत पूरे देश के लिए प्रार्थना की। वह चाहते हैं कि उनके बीच भाईचारा बना रहे।

वाड्रा ने कहा, देश में धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए। वह मस्जिदों में हो रहे सर्वे के खिलाफ हैं। हमें अपने देश में सभी का सम्मान करना चाहिए।

शिमला के जाखू मंदिर में रॉबट वाड्रा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए मंदिर के अधिकारी

शिमला के जाखू मंदिर में रॉबट वाड्रा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए मंदिर के अधिकारी

मनमोहन के नाम पर कॉलेज का नाम रखने का समर्थन

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखने से उपजे विवाद से जुड़े सवाल पर वाड्रा ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह उच्च शिक्षित और अच्छे प्रधानमंत्री थे। उन्हें आर्थिक सुधारों और परमाणु समझौते के लिए याद किया जाएगा। अगर डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर किसी विश्वविद्यालय का नाम रखने की योजना बनती है तो वे इसका सम्मान करेंगे।

संसद में लोगों की आवाज बनेंगी प्रियंका

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल और प्रियंका देश में बहुत मेहनत कर रहे हैं। वे सबको साथ लेकर चलने की राजनीति कर रहे हैं। गांधी परिवार भेदभाव की राजनीति नहीं करता। प्रियंका सांसद बन गई हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे संसद में महिलाओं, किसानों और समाज के सभी वंचित वर्गों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाती रहेंगी।

प्रियंका गांधी तीन दिन पहले शिमला पहुंची थीं

बता दें कि प्रियंका गांधी 3 दिन पहले शिमला पहुंची थीं, जबकि रॉबर्ट वाड्रा और उनके बच्चे 5 दिन पहले शिमला पहुंचे थे। इस बीच वाड्रा आज जाखू मंदिर पहुंचे। प्रियंका गांधी ने शिमला से करीब 14 किलोमीटर दूर छराबड़ा में पहाड़ी शैली में अपना घर बनवाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *