हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा ने प्रिविलेज मोशन लाया है। सुधीर शर्मा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सुधीर शर्मा ने सीएम पर सदन में बार बार झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं।
.
विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 2025-26 के बजट भाषण में सीएम ने 25 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। पिछले साल मानसून सत्र में बताया गया कि 34 हजार से ज्यादा को रोजगार दिया गया। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने 23 हजार को रोजगार देने की बात कही।
इसी तरह सुधीर ने कई अन्य मसलों पर भी सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए प्रिविलेज मोशन लाया है।
सुधीर के नोटिस की कॉपी..



प्रश्नकाल से कार्यवाही शुरू विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर बाद प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। सदन के भीतर आज भी हंगामे के आसार है। खासकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बीते शनिवार के वक्तव्य को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। दरअसल, जगत नेगी ने आपदा पर चर्चा के जवाब में विपक्ष पर, खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखे हमले बोले थे। इसके विरोध में विपक्ष आज सदन में हंगामा कर सकता है।
विधानसभा में गूंजेगा दुकान आवंटन का मामला इसी तरह विधानसभा में कृषि उप विपणन समिति (APMC) शिमला किन्नौर द्वारा औने-पौने दाम (कम रेट) पर सब्जी मंडी में दुकानें ऑक्शन करने का मामला भी गूंजेगा। बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने यह सवाल पूछ रखा है।
इस मामले में राज्य सरकार पहले ही एपीएमसी सेक्रेटरी और सीनियर असिस्टेंट को शिमला से भरमौर और चंबा ट्रांसफर कर चुकी है। इसमें APMC पर दुकानों के आवंटन में धांधली के आरोप लगे हैं। एक दुकान सेक्रेटरी के परिवार के सदस्य को दी गई है।
इस मामले में विपक्ष आज सदन के माध्यम के जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकता है।