बिलासपुर में पलटी प्राइवेट बस।
हिमाचल प्रदेश के सोलन और बिलासपुर जिला की बाउंड्री पर आज दोपहर के वक्त एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में 24 यात्री सवार थे। घायलों को बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
सूचना के अनुसार, यह हादसा बिलासपुर से जोबी के साथ चलोणा गांव पास पेश आया। जहां बस सड़क से पलटकर नीचे खेत में जाकर रुकी। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

बिलासपुर के चलोणा में दुर्घटनाग्रस्त बस।
शादी समारोह में जा रहे थे सभी लोग
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर से बाशला से सोलन जिला के चोलोणा जा रहे थे।
बस में सवार ये यात्री घायल
इस हादसे में रणजीत कुमार निवासी नम्होल बिलासपुर, रामवती, शीला, जमना देवी, राम प्यारी, सोमा देवी, मीरा देवी, कौशल्या देवी, कौशल्या, निक्की देवी, सपना देवी घायल हुई है।
पुलिस के जांच अधिकारी प्रकाश ने बताया कि बस में कुल 24 यात्री सवार थे। किसी को भी गंभीर चोट नहीं है। उन्होंने बताया- 15 घायलों का एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।