Prisoner dies in jail, family members create ruckus | कवर्धा के बाद दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी की मौत: परिजनों का हंगामा, सिपाही से धक्का-मुक्की, महिला ने जड़े थप्पड़, ​​​​​​​मॉर्चुरी का तोड़ा दरवाजा – Chhattisgarh News

सिपाही को थप्पड़ मारती बुजुर्ग महिला।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग सेंट्रल जेल में शुक्रवार को गांजा तस्करी केस में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद शनिवार को परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पीएम हाउस का दरवाजा तोड़ दिया। जब सिपाही ने उन्हें रोकने की कोशिश की, त

.

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि, सुपेला उडियापारा निवासी बंदी सुंदरजीत जाल (26) की मौत की सूचना दुर्ग सेंट्रल जेल से उन्हें मिली थी। शुक्रवार की सुबह सवा 6 बजे वो बिस्तर से उठा और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।

जेल प्रबंधन उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए इस मौत की जांच जेएमएफसी विवेक नेताम के नेतृत्व वाली टीम करेगी।

फ्रीजर से जबरदस्ती शव को बाहर निकालते परिजन और उन्हें रोकता पुलिसकर्मी।

फ्रीजर से जबरदस्ती शव को बाहर निकालते परिजन और उन्हें रोकता पुलिसकर्मी।

परिजनों ने किया हंगामा

जब परिजनों को पता कि सुंदरजीत की जेल के अंदर मौत हो गई है, तो उन्होंने हंगामा किया। करीब से 100 से अधिक की संख्या में परिजन और उनके साथी शनिवार दोपहर दुर्ग मॉर्चुरी पहुंच गए। वो मॉर्चुरी का दरवाजा तोड़कर सीधे अंदर घुस गए। उन्होंने फ्रीजर में रखे शव को निकालकर देखा और भड़क गए।

सिपाही से धक्का-मुक्की

परिजनों ने जेल और पुलिस प्रबंधन पर आरोप लगाया कि, सुंदरजीत को बेरहमी से मारा गया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। इस दौरान एक सपाही उन्हें मॉर्चुरी से बाहर निकालने पहुंचा, तो लोगों ने उससे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। एक बूढ़ी महिला सिपाही को मारने लगी, तब सिपाही वहां से चला गया।

मौत की वजह बताई जाती है बीमारी

बताया जा रहा है कि, सुंदरजीत की मौत बीमारी की वजह से हुई है। जेल प्रबंधन ने उसके बैरक का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। फुटेज में सुंदरजीत सुबह सवा 6 बजे लॉकर खुलने के बाद उठा है। वो बाहर निकाला और फिर अपने बिस्तर की ओर जाने लगा। तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया। डॉक्टर ने इलाज किया और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सवा 8 बजे उसकी मौत हो गई।

यह खबर भी पढ़िए…

BJP नेता के हत्या आरोपी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत: कवर्धा हत्याकांड में 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी; भूपेश बोले-पुलिस पिटाई से गई जान

BJP नेता हत्याकांड के एक आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई।

BJP नेता हत्याकांड के एक आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में BJP नेता हत्याकांड के एक आरोपी की बुधवार को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जेल में आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 2 दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *