Principal of a private school in Ramnagar broke the hand of a studen | रामनगर में निजीविद्यालय​ के ​​​​​​प्रिसिंपल ने तोड़ा छात्र का हाथ: मीटिंग में उपस्थित नहीं होने पर दी सजा, बायां हाथ कई जगह से टूटा – Barabanki News


रामनगर तहसील स्थित श्री कृष्णा गुलाब देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में पढ़ने वाला छात्र शोभित।

शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में जब शिक्षक ही छात्रों के साथ बर्बरता करने लगे, तो सवाल उठता है कि क्या वाकई में ये शिक्षा का स्थान है? जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील स्थित श्री कृष्णा गुलाब देवी इंटर कॉलेज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, ज

.

डंडे से पिटाई में छात्र को आईं गंभीर चोटें

कक्षा 6 के छात्र शोभित कुमार वर्मा की कहानी सुनिए। छात्र की तबीयत खराब होने के कारण वह टीचर्स-पैरेंट्स मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पाया। जब वह अगले दिन स्कूल पहुंचा, तो गुस्साए टिचर ने उसे प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा के सामने पेश किया जिसके बाद उन्होंने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। इसका नतीजा ये निकला कि शोभित का एक हाथ बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया।

परिजनों ने भी प्रिंसिपल ने की अभद्रता, जो करना चाहो कर लो

छात्र के परिजनों ने इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शोभित की माता ने प्रधानाध्यापक से फोन पर शिकायत की, तो उन्होंने अभद्रता करते हुए कहा कि जो करना है कर लो, विद्यालय से कोई मतलब नहीं।

निजी अस्पताल में चल रहा बच्चे का इलाज, हो रहा असहनीय दर्द

इस मामले में शोभित के पिता राकेश कुमार वर्मा ने जहांगीराबाद थाना पुलिस को 12 दिसंबर को शिकायत दी है। थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है और इसकी जांच की जा रही है।

राकेश वर्मा ने बताया कि 18 नवंबर को हुई इस घटना के बाद से उनका बेटा लगातार निजी चिकित्सकों से इलाज करा रहा है, लेकिन दर्द में कोई कमी नहीं आ रही है। बाराबंकी के एक निजी अस्पताल में एक्सरे कराने पर पता चला कि शोभित का हाथ टूटा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *