जीवाजी विवि की स्नातक की परीक्षा में नकल जारी है। मंगलवार को मेहगांव के शासकीय कॉलेज में खूब नकल चली। यहां लीड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो परीक्षा केंद्र को बाहर से ही 100 से अधिक लोगों ने घेर रखा था।
.
इतना ही नहीं, दोनों शिफ्ट में मेहगांव के शासकीय कॉलेज के प्राचार्य राकेश डबरिया गायब थे। लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ. शर्मा ने नकल प्रकरण बनाने के बाद कॉपी पर लगाने के लिए सील मांगी, जो उन्हें नहीं दी गई। इसके बाद लीड कॉलेज प्राचार्य ने अपने हाथ से कॉपियों में टीप लगाई। पूरे जिले में 8 नकल प्रकरण बनाए गए।
बिना पेपर के ही उत्तर पुस्तिका पर लिख रहा था छात्र
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पं. दीनदयाल डंगरोलिया परीक्षा केंद्र निरीक्षण करने पहुंचे, तो यहां उनको एक कमरे में सबसे आगे की लाइन में बैठा छात्र बिना पेपर के ही उत्तर पुस्तिका लिखता हुआ मिला। कलेक्टर ने इससे पूछा पेपर कहां है, तो वह कुछ नहीं बता सका। इसके बाद बगल में बैठे दूसरे छात्रों के पास उसका पेपर दो हिस्साें में फटा मिला।