Princess of Wales Kate Middleton Gives Update on Cancer Treatment | केट मिडलटन ने कैंसर ट्रीटमेंट पर अपडेट दिया: कहा- कीमोथैरेपी का असर हो रहा है, अच्छे-बुरे दोनों दिन देख रही हूं


इंग्लैंड20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इंस्टाग्राम पर प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ वेल्स अकाउंट पर केट मिडिलटन की तरफ से एक पोस्ट शेयर की गई है। - Dainik Bhaskar

इंस्टाग्राम पर प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ वेल्स अकाउंट पर केट मिडिलटन की तरफ से एक पोस्ट शेयर की गई है।

ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की केट मिडिलटन ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर अपडेट दिया है। इंस्टाग्राम पर प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ वेल्स अकाउंट पर केट मिडलटन की तरफ से एक पोस्ट शेयर की गई है। इसमें केट ने लिखा है कि वे कीमोथैरेपी ले रही हैं और उनकी हालत में सुधार भी हाे रहा है, लेकिन वे खतरे से पूरी तरह बाहर नहीं आई हैं। इलाज के दौरान अच्छे और बुरे दोनों तरह के दिन देख रही हैं।

केट ने यह भी लिखा कि शनिवार को ट्रूपिंग द कलर परेड इवेंट में अपने परिवार के साथ शामिल होंगी। साथ ही उन्होंने आने वाले कुछ महीनों में कुछ पब्लिक अपीयरेंस भी देने की उम्मीद जताई हैं। इस पोस्ट के साथ केट की नई एक तस्वीर भी शेयर की गई है।

केट मिडलटन ने मार्च में एक वीडियो जारी कर बताया था कि वे कैंसर के चलते कीमोथैरेपी ले रहे हैं। पिछले साल दिसंबर के बाद से केट लोगों के सामने नहीं आई हैं। उन्हें लेकर कई तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी चल रही हैं।

इंस्टाग्राम पर केट मिडलटन की तरफ से की गई पोस्ट।

इंस्टाग्राम पर केट मिडलटन की तरफ से की गई पोस्ट।

केट ने लिखा- लोगों के मैसेजेस से मुझे हिम्मत मिली
केट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि बीते कुछ महीनों में लोगों नें मुझे सपोर्ट करते हुए मैसेज किए हैं। इन मैसेजेस ने विलियम और मुझे बहुत हिम्मत दी है। मेरी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन जैसा कीमोथैरेपी से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि कीमोथैरेपी में अच्छे और बुरे दोनों तरक के दिन होते हैं।

बुरे दिनों में आप कमजोर और थका हुआ महसूस करते हैं और आपको अपने शरीर को आराम देना होता है। लेकिन अच्छे दिनों में आप स्ट्रॉन्ग फील करते हैं और आप इस समय को ज्यादा से ज्यादा जीना चाहते हैं।

केट ने यह भी लिखा कि इस वीकेंड पर अपने परिवार के साथ महाराज की बर्थडे परेड में शामिल होने का इंतजार कर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि गर्मियों में कुछ कार्यक्रमों में शामिल हो सकूंगी, हालांकि मैं यह जानती हूं कि अभी मैं खतरे से बाहर नहीं आई हूं।

मार्च में केट ने वीडियो मैसेज जारी कर कैंसर होने की जानकारी दी थी

केट के इस वीडियो को भी कई लोगों ने AI जेनरेटेड बताया था।

केट के इस वीडियो को भी कई लोगों ने AI जेनरेटेड बताया था।

केट मिडलटन ने 22 मार्च को को वीडियो मैसेज जारी कर कैंसर होने की जानकारी दी थी। जनवरी 2024 में केट के पेट की सर्जरी हुई थी। वो दो हफ्ते अस्पताल में रही थीं। इसके बाद से वो सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं। यही वजह थी कि उनकी सेहत को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।

जनवरी में किंग चार्ल्स को भी कैंसर होने की खबर सामने आई थी। उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था। उस समय उनके शरीर में किसी अन्य बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद बकिंघम पैलेस ने बताया कि उन लक्षणों की जांच में एक प्रकार के कैंसर की पुष्टि हुई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मार्च में केट मिडलटन की PHOTO पर विवाद हुआ था

केट ने यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें फोटोशॉप से छेड़छाड़ करने की बात सामने आई थी।

केट ने यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें फोटोशॉप से छेड़छाड़ करने की बात सामने आई थी।

जनवरी में पेट की सर्जरी के बाद 10 मार्च को केट की पहली तस्वीर सामने आई थी। लेकिन इस तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया। आशंका जताई गई थी कि इस तस्वीर में कांट-छांट की गई है। इसके चलते ज्यादातर न्यूज एजेंसियों ने इस तस्वीर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया था। तस्वीर में केट तीनों बच्चों जॉर्ज, चार्लेट और लुइस के साथ मुस्कुराती नजर आईं थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ये खबर ये भी पढ़ें…

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स को कैंसर हुआ:PM मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की; राजशाही छोड़ चुके बेटे प्रिंस हैरी मिलने जाएंगे

ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स को कैंसर हुआ है। बकिंघम पैलेस ने फरवरी में इसकी जानकारी दी। पैलेस ने एक बयान जारी कर बताया कि किंग चार्ल्स की सभी पब्लिक मीटिंग्स को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। पैलेस ने यह भी कहा कि किंग चार्ल्स अपने ट्रीटमेंट को लेकर बेहद सकारात्मक हैं।

75 साल के किंग चार्ल्स जनवरी में ही तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती थे। उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था। उस समय उनके शरीर में किसी अन्य बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे। सोमवार को पैलेस ने बताया कि उन लक्षणों की जांच में एक प्रकार के कैंसर की पुष्टि हुई है। हालांकि, पैलेस ने यह भी बताया कि ये प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *