Preparations for Salaar 2 begin, prabhas- prithviraj will start shooting in may end | सालार 2 की तैयारियां शुरू: ​​​​​​​रामोजी फिल्म सिटी में शुरू होगी प्रभास और पृथ्वीराज स्टारर फिल्म की शूटिंग, 2025 के आखिर में होगी रिलीज

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभास की फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर 2023 में तेलुगु भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। अब मेकर्स जल्द ही सालार का अगला पार्ट लाने वाले हैं। सालार पार्ट-2 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग मई के आखिर में शुरू की जाने वाली है।

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सालार पार्ट-2 की शूटिंग मई के आखिर में हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू होगी। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल 10 दिनों का होने वाला है। रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील अपनी टीम के साथ पिछले 3 महीनों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल में प्रभास और पृथ्वीराज भी मौजूद होंगे।

2025 में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म सालार 2 की शूटिंग इसी साल पूरी होने वाली है, जिसके बाद इसे अगले साल 2025 के आखिर में रिलीज किए जाने की तैयारी है। हैदराबाद के बाद फिल्म का अगला शेड्यूल बैंग्लोर में होने वाला है। फिल्म के अगले पार्ट में प्रभास और पृथ्वीराज का आमना-सामना होने वाला है।

बताते चलें कि सालार का पहला पार्ट 22 दिसंबर 2023 में रिलीज हुआ था। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रिया सरन अहम किरदारों में थे। पहले पार्ट को 270 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस में 715 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये तेलुगु सिनेमा की साल 2023 में रिलीज हुई हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म, तेलुगु सिनेमा की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और इंडियन सिनेमा की 2023 में आई चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *