Preparations for Chhath are complete in West Singhbhum | पश्चिमी सिंहभूम में छठ की तैयारियां पूरी: आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगी छठवर्ती, नदी घाटों पर तैयारियां पूरी – Chaibasa (West Singhbhum) News

पश्चिमी सिंहभूम में छठ की तैयारियां पूरी

आस्था व शुद्धता का महापर्व छठ त्योहार आज संध्या बेला में नदियों व तालाबों में छठ वर्ती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगी।जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई।नदी घाटों की साफ सफाई और बिजली सज्जा के अलावा छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाएं गए हैं

.

बाजारों में भी दिखी भीड़

इसके साथ ही बाजारों में फल प्रसाद के लिए भी लोगों की भीड़-भाड़ नजर आ रही है। वहीं घरों में ठेकुआ व अन्य प्रसाद बनाने का का कार्य किया जा रहा था। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के अलावा चक्रधरपुर में, मनोहरपुर व जगरन्नाथपुर में बिहारी समाज के अलावा अन्य समुदायों के लोगों के द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व त्योहार मनाया जाता है।

गिरिराज सेना के द्वारा निशुल्क गन्ना वितरण

चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि की नेतृत्व में कुली युनियन संघ के सहयोग से 1 हजार गन्ने का निशुल्क वितरण किया गया।इस दौरान एके तिवारी, सुमित पोद्दार,धीरज ठाकुर, संतोष साव, राजेन्द्र राय,सोनू साव,आशीष पांडेय,मंगल सरदार,संजीत राम राजेश साव व अन्य लोग मौजूद रहे।

तस्वीरों में प्रसाद बनाती छठ व्रती

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *