Pregnant woman dies in Koderma | कोडरमा में गर्भवती महिला की मौत: पति और बहन से विवाद के बाद 9 महीने की गर्भवती ने लगाई फांसी – koderma News


शिवानी 9 महीने की गर्भवती थी और इसी महीने उसकी डिलीवरी होनी थी।

कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। देवी मंडप रोड पर किराए के मकान में रहने वाली 24 वर्षीय शिवानी कुमारी ने शनिवार शाम को फांसी लगाकर जान दे दी।

.

शिवानी 9 महीने की गर्भवती थी और इसी महीने उसकी डिलीवरी होनी थी। डिलीवरी के लिए उसकी बहन भी यहां आई हुई थी। शनिवार दोपहर को शिवानी का अपने पति सोनू कुमार और बहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद शिवानी एक कमरे में चली गई और पति दूसरे कमरे में सो गया।

बच्चों के रोने की आवाज से घटना का चला पता

शाम को बच्चों के रोने की आवाज सुनकर जब पति कमरे में पहुंचा, तो शिवानी पंखे से लटकी हुई मिली। पड़ोसी सपन कुमार ने बताया कि उन्हें भी घर से रोने की आवाज सुनाई दी थी। शिवानी के दो पुत्र हैं और उसका पति फल का व्यवसाय करता है।

घटना की सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *