PPF 15+5+5 Formula; Public Provident Fund Investment Stragety | आपको करोड़पति बनाएगा PPF में निवेश का 15+5+5 फॉर्मूला: ब्याज से हर महीने ₹61 हजार की कमाई भी होगी, समझें इसका पूरा गणित

नई दिल्ली56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने जुलाई-सितंबर (Q2FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यानी आपको पहले जितना ही ब्याज मिलता रहेगा। अगर आप रिटायरमेंट के लिए एक स्मार्ट फंड बनाना चाहते हैं तो यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।

PPF में निवेश की 15+5+5 रणनीति से आप 25 साल में 1.03 करोड़ का फंड बना सकते हैं। इस रकम पर मिलने वाले ब्याज से हर माह 61 हजार रुपए की पेंशन बना सकते हैं। PPF सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश योजनाओं में से एक है।

PPF में 7.1% के गारंटेड ब्याज के साथ निवेश पूरी तरह जोखिम फ्री है। यह ब्याज हर साल कंपाउंड होता है, यानी आपके पैसे पर ब्याज मिलता है और फिर उस ब्याज पर भी ब्याज जुड़ता जाता है।

यही कंपाउंडिंग की ताकत PPF को इतना खास बनाती है। इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स-फ्री होती है। इस स्कीम में आप हर साल न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

सालाना 1.5 लाख निवेश से 15+5+5 फॉर्मूले से 1.03 करोड़ बनेंगे, ब्याज से 65 लाख बनेंगे

पीपीएफ का 15+5+5 फॉर्मूला एक तरह का निवेश प्लान है, जिसमें आप 25 साल तक अपने पैसे को बढ़ने देते हैं।

  • PPF स्कीम का मूल पीरियड 15 साल होता है। लेकिन 15 साल पूरे होने पर आपके पास दो विकल्प होते हैं। पहला आप अपना सारा पैसा निकाल लें या फिर 5-5 साल के दो एक्सटेंशन ले लें। आप इन 10 सालों में बिना निवेश किए भी अपना पैसा छोड़ सकते हैं। अगर निवेश जारी रखते हैं तो और बड़ी रकम बनेगी।
  • पहले 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं। इस तरह 15 साल में (15 x 1.5 लाख) 22.5 लाख निवेश करेंगे। 7.1% की ब्याज दर के साथ 15 साल बाद फंड 40.68 लाख हो जाता है। इससे 18.18 लाख रुपए ब्याज से आता है।

15 साल बाद 5-5 साल का एक्सटेंशन लीजिए

  • अब अगर आप इसे निकालने की बजाय अगले 5 साल बिना नया निवेश किए छोड़ देते हैं, तो 20 साल पूरे होने पर 57.32 लाख का फंड बन जाएगा। ब्याज से 16.64 लाख रुपए जुडेंगे।
  • 20 साल बाद फिर 5 साल का एक्सटेंशन लेते हैं तो 25 साल में 80.77 लाख का फंड बनेगा। 23.45 लाख ब्याज से जुड़ते हैं।
  • अगर इन 10 सालों के एक्सटेंशन के दौरान हर साल 1.5 लाख का निवेश जारी रखते हैं तो 25 साल में कुल 37.5 लाख के निवेश से 1.03 करोड़ बनेंगे। यानी ब्याज से 65.58 लाख रुपए की आय होगी।

61,000 रुपए की मंथली इनकम कैसे मिलेगी? 25 साल पूरे होने पर आप अपने PPF खाते में 1.03 करोड़ रुपए के फंड को जारी रख सकते हैं। इस राशि पर आपको हर साल 7.1% का ब्याज मिलता रहेगा। हर साल 7.1% सालाना ब्याज पर लगभग 7.31 लाख रुपए बनेंगे। यानी हर महीने करीब 60,941 रुपए (7.31 लाख ÷ 12) मिलेंगे। खास बात यह है कि आपका मूल फंड 1.03 करोड़ जस का तस बना रहेगा। आपकी नियमित कमाई शुरू हो जाएगी।

साल में 1.5 लाख निवेश कर सकते हैं निवेश, ब्याज से लेकर मैच्योरिटी टैक्स फ्री

  • आप हर साल 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं।
  • इस पर मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स-फ्री होती है। निवेश, ब्याज, और मैच्योरिटी तीनों पर टैक्स छूट।
  • पीपीएफ में 500 से शुरू कर सकते हैं। यह योजना सैलरीड पर्सन, गृहिणियों, छोटे बिजनेस वालों, हर किसी के लिए फिट है।
  • PPF में लॉक-इन पीरियड 15 साल का है। इससे पहले पूरा पैसा नहीं निकाल सकते। हालांकि, 7वें साल से निकासी कर सकते हैं। पर 50% से ज्यादा नहीं।
  • अगर 15 साल बाद खाते को जारी रखना चाहते हैं तो हर 5 साल में इसे एक्सटेंड करना होगा। आप इसे बिना निवेश या नए निवेश के साथ बढ़ा सकते हैं।
  • हर साल 1.5 लाख से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते। इससे ज्यादा करते हैं, तो उस पर ब्याज व टैक्स छूट नहीं मिलेगी।

कौन खोल सकता है PPF अकाउंट? कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी से खाता खोला जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *