गयाजी में आज पितृपक्ष मेले को लेकर बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस का काम काम किया जाएगा। 33 केवी टी-3 आईसीबी फीडर और दिग्घी फीडर से सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान जर्जर तार और पोल की मरम्मती की जाएगी।
.
33 केवी टी-3 आईसीबी फीडर से सुबह 9 बजे से 9:45 बजे तक बिजली कटेगी। एपी कॉलोनी, पंचायती अखाड़ा, जीएम-2 फीडर और डेल्हा पीएसएस क्षेत्र में सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा दिग्घी फीडर से सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों में कलेक्ट्रेट, दिग्घी तालाब, रामना रोड, मुन्नी मस्जिद से लेकर पीर मंसूर से पितामहेश्वर तक शामिल है।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
बिजली विभाग के इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने बताया कि मेले के दौरान निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह काम जरूरी है। मरम्मत और रख-रखाव पूरा होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। कुल मिलाकर शहर के कई हिस्सों में आधा घंटे से लेकर चार घंटे तक बिजली गुल रहेगी।
लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। क्योंकि शहर में छह घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।