बलौदाबाजार जिले में डाक विभाग के दो अधिकारियों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 37 हजार कैश और मोबाइल जब्त किया गया है। मोबाइल पर वाइस रिकॉर्ड मिला है, जिसमें पैसों की मांग की गई।
.
आरोपियों में उप-मंडल निरीक्षक (डाक) कार्यालय के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी शामिल हैं। दरअसल, देवसुंदरा डाकघर में पोस्ट मास्टर निर्मला मनहरे ने सीबीआई को एक लिखित शिकायत की थी।
इसमें कहा गया कि 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का डाक पर्यवेक्षक राजेश पटेल और उप मंडलीय डाक निरीक्षक विनिता मानिकपुरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ त्रुटियां पाई थीं। इन त्रुटियों को दबाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए अधिकारियों ने मनहरे से 60,000 रुपए की रिश्वत मांगी।
निर्मला के अनुरोध पर रिश्वत की राशि को किश्तों में देने की अनुमति दी गई। पहली किश्त 40,000 रुपए तय की गई, जिसमें से 37,000 रुपए शिकायतकर्ता को 23 नवंबर को राजेश को देने थे। निर्मला की शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया। शिकायतकर्ता शनिवार को पैसे लेकर मेल ओवरसियर के पास गई, जहां सीबीआई ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।