नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इससे पहले 25 अगस्त से 100 डॉलर तक के लेटर, दस्तावेज और गिफ्ट आइटम्स को छोड़कर सभी तरह बुकिंग टेम्परेरी तौर पर बंद की थी
भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के कस्टम विभाग के नए नियमों में अस्पष्टता के चलते अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस बंद कर दी है। इसमें 100 डॉलर तक के लेटर, दस्तावेज और गिफ्ट आइटम्स भी शामिल हैं। इससे पहले डाक विभाग ने 25 अगस्त से इन कैटेगरी को छोड़कर सभी पार्सल पर रोक लगा दी थी ।
विभाग ने रविवार को कहा कि जब तक स्थिति साफ नहीं होती और एयरलाइंस अमेरिका जाने वाले डाक पार्सल ले जाने को तैयार नहीं होतीं, तब तक यह रोक जारी रहेगी। डाक विभाग ने बताया,

जिन्होंने पहले ही बुकिंग कराई है लेकिन सामान भेजा नहीं जा सका, वे पोस्टेज का रिफंड ले सकते हैं। हम हालात पर नजर रखे हुए है और जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सामानों पर देश-विशेष इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IEEPA) टैरिफ स्ट्रक्चर के अनुसार कस्टम ड्यूटी देनी पढ़ रही है। चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो।

पहले 70 हजार रुपए तक के सामान ड्यूटी फ्री थे
हालांकि, अभी भी 100 डॉलर (करीब 8,700 रुपए) तक की कीमत वाले लेटर, डॉक्यूमेंट और गिफ्ट आइटम्स को ड्यूटी से छूट मिलती रहेगी, लेकिन नियम इसके लिए भी स्पष्ट नहीं है। इसके चलते एयरलाइंस इन्हें भी नहीं ले जा रही है। वहीं, 25 अगस्त से पहले 800 डॉलर यानी करीब 70 हजार रुपए तक के सामान ड्यूटी फ्री थे।
यहां सवाल-जवाब में समझें पूरा मामला…
सवाल 1 : भारत से अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस क्यों बंद हो रही है?
जवाब: ट्रम्प प्रशासन ने 30 जुलाई को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (नंबर 14324) जारी किया, जिसके तहत 800 डॉलर (करीब 70 हजार रुपए) तक की कीमत वाले सामान पर दी जाने वाली ड्यूटी-फ्री छूट को 29 अगस्त 2025 से खत्म कर दिया जाएगा।
इसके बाद, अमेरिका जाने वाले सभी डाक सामान, चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो, उनपर कस्टम ड्यूटी लगेगी। ये ड्यूटी देश-विशेष इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IEEPA) टैरिफ स्ट्रक्चर के हिसाब से होगी।
सवाल 2 : क्या सभी तरह के पोस्टल सर्विस अभी से बंद होंगी?
जवाब: हां, अब अमेरिका के लिए सब सभी तरह की पोस्टल सर्विस बंद हो गई है। इससे पहले 25 अगस्त से 100 डॉलर तक के लेटर, दस्तावेज और गिफ्ट आइटम्स को छोड़कर सभी तरह बुकिंग टेम्परेरी तौर पर बंद की थी और अब इन कैटेगरी को भी डाक सेवाएं टेम्परेरी तौर पर बंद करने का फैसला किया है।

डाक विभाग ने 23 अगस्त को आदेश जारी करते हुए 25 अगस्त से 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट को छोड़कर सभी पार्सल पर रोक लगाई थी।
सवाल 3 : ये नया नियम लागू करने में क्या दिक्कत आ रही है?
जवाब: अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने 15 अगस्त को कुछ दिशानिर्देश जारी किए, लेकिन ड्यूटी वसूलने और जमा करने की प्रोसेस और क्वालिफाइड पार्टीज (किन सामानों को भेजा जा सकेगा) से जुड़े कई जरूरी नियम अभी तक साफ नहीं हैं। इस वजह से अमेरिका जाने वाले हवाई कैरियर्स ने कहा था कि वो 25 अगस्त के बाद डाक सामान स्वीकार नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनके पास टेक्निकल ऑपरेशनल तैयारियां पूरी नहीं हैं।
सवाल 4 : जिन ग्राहकों ने पहले से सामान बुक कर लिया है, उनका क्या होगा?
जवाब: अगर किसी ने पहले से डाक सामान बुक किया है और अब उसे अमेरिका नहीं भेजा जा सकता, तो वो अपने डाक पेमेंट की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। डाक विभाग ने ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिया है कि वो जल्द से जल्द पूरी सेवाएं बहाल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।
सवाल 5 : ये रोक कब तक रहेगी?
जवाब: ये टेम्परेरी सस्पेंशन है, लेकिन डाक विभाग ने ये नहीं बताया कि ये कब तक चलेगा। वो स्थिति पर नजर रख रहा है और जैसे ही अमेरिका से साफ दिशानिर्देश मिलेंगे, सेवाएं फिर से शुरू करने की कोशिश की जाएगी।
—————————-
ये खबर भी पढ़ें…
भारत पर ट्रम्प का 50% टैरिफ, 25% आज से लागू: ज्वेलरी-टेक्सटाइल जैसे सेक्टर को ज्यादा नुकसान; एक्सपोर्ट आधा हो सकता है

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू हो गया है। वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। अभी भारतीय सामानों पर करीब 10% टैरिफ लगता था। नए टैरिफ लगने से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे।
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव यानी, GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने कहा- टैरिफ के कारण अमेरिका को होने वाले निर्यात में 40-50% की कमी आ सकती है।