एसडीएम विकास धर दुबे ने दिलाया न्याय।
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में एक गरीब महिला से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर जनसेवा केंद्र संचालक द्वारा 5000 रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम विकासधर दुबे ने न सिर्फ महिला को उसका पैसा वापस दिलवा
.
मामला बीकापुर विकासखंड के असकरनपुर गांव का है, जहां की निवासी सुनीता चौहान पत्नी सूरज चौहान ने राशन कार्ड बनवाने के लिए महावा गांव स्थित एक जनसेवा केंद्र पर 5000 रुपये जमा किए थे। दो माह बीतने के बाद भी जब राशन कार्ड नहीं मिला तो उन्होंने गांव के प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी से शिकायत की। अजय तिवारी ने मामले को एसडीएम तक पहुंचाया।
बुधवार को एसडीएम कार्यालय में पीड़िता सुनीता, प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी, कोटेदार जय किशन यादव, पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव और आरोपी जनसेवा केंद्र संचालक को बुलाया गया। सुनवाई के दौरान एसडीएम ने केंद्र संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए पीड़िता को तत्काल 5000 रुपये वापस दिलवाए। साथ ही पूर्ति निरीक्षक की मौजूदगी में सुनीता का राशन कार्ड तत्काल जारी करवाया गया।
एसडीएम दुबे ने पूर्ति निरीक्षक को आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश भी दिया है और जनसेवा केंद्र का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम जनता का प्रशासन पर विश्वास मजबूत हुआ है। एसडीएम दुबे ने स्पष्ट किया कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।