Poor roads remained in 9 districts | 9 जिलों में बनी रही घटिया सड़क: PWD की तरफ से गाजीपुर, आजमगढ़ समेत 9 जिलों में बन रही सड़कों के नमूने फेल, सीएम ने जांच का आदेश दिया था – Lucknow News


गाजीपुर, बस्ती, आजमगढ़, कानपुर समेत 9 जिलों घटिया सड़क निर्माण हो रहा था। लोक निर्माण विभाग को कोटे से बन रही इन सड़कों के नमूने फेल हो गए है। अब विभाग की तरफ से इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

.

माना जा रहा है कि इसमें करीब – करीब 20 से ज्यादा इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई हो सकती है। यह भी तय किया गया है कि अब पूरे प्रदेश में लोक निर्माण की सड़कों के नमूने लिए जाएंगे। जिससे कि घटिया निर्माण पर रोक लगाया जा सके।

नौ जिलों से नमूने लिए गए थे फिलहाल जिन नौ जिलों में नमूने फेल हुए हैं उसमें बलरामपुर, कानपुर नगर, प्रतापगढ़,मुज्जफरनगर, आजमगढ़, बंदूायू, जालौन, बस्ती और गाजीपुर जिला शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 नवंबर को समीक्षा बैठक में सभी जिलों में सड़कों की जांच के निर्देश दिए थे।

इसमें हरदोई में नमूने फेल होने पर 16 इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया था। बताया जा रहा है कि तारकोल और इमल्शन मानक के हिसाब से नहीं है। सड़क समय से पहले खराब हो जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *