शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गुरुवार रात एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किया गया। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक जयप्रकाश शीराम को एक बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस न
.
पकड़ने के दौरान हुई वारदात
यह घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर हुई, जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। आयोजक समिति के सदस्यों ने जुलूस में शामिल संतबीर रजक नामक युवक के पास चाकू देखा और इसकी सूचना आरक्षक जयप्रकाश शीराम को दी। आरक्षक ने जब बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू लगने से आरक्षक जयप्रकाश के सिर में चोट आई है। घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल आरक्षक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। धनपुरी पुलिस ने आरोपी संतबीर रजक के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी शहडोल का निवासी बताया गया है।
उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरक्षक के सिर में चाकू लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।