Police will give advice to Hela owners in Burhanpur | बुरहानपुर में पुलिस देगी हेला मालिकों को समझाईश: टीआई बोले- टक्कर न कराएं, अगर नहीं माने तो कार्रवाई होगी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले में विभिन्न अवसरों पर हेलों (पाड़ों) की टक्कर कराए जाने की परंपरा है। शाहपुर क्षेत्र में हेलों के बीच टक्कर कराए जाने के मामले में पुलिस अब तक 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। पहले शाहपुर में 9 मेला आयोजकों पर केस दर्ज किया गया

.

ग्राम बोदरली में भी बुधवार को मेला आयोजित होने वाला है। इसे लेकर पुलिस ने एक दिन पहले ही मंगलवार शाम मेला आयोजन समिति की बैठक लेकर ताकीद की है कि वह हेला टक्कर न कराएं। अगर ऐसा किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा की गई शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने कहा मंगलवार को बोदरली पहुंचकर मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा की गई। उन्हें जिला दंडाधिकारी का आदेश भी बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसमें दुर्घटना की आशंका रहती है। अगर फिर भी ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाती है। हेला मालिक अगर हेले लेकर जाते हैं तो हमारी यह कोशिश रहेगी कि वहां जाने से रोका जाए और पहले ही समझाईश देकर वापस कर दिया जाए।

सोमवार को टक्कर के दौरान मची थी भगदड़ ​​​​​​​सोमवार को हेलों की टक्कर के दौरान भगदड़ की स्थिति मची थी। इस दौरान एक युवक का पैर भी टूट गया था। इसके बाद शाहपुर पुलिस ने आयोजक, हेला मालिकों सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *