Police vigil on new year celebrations | नए साल के जश्न पर पुलिस का पहरा: इतनी शराब पी रखी थी कि चालान रसीद पर साइन तक नहीं कर पाया कार ड्राइवर – Bhopal News


लिंक रोड 1 पर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग करते पुलिसकर्मी।

नए साल का जश्न पुलिस के पहरे में मना। शहरभर में रात 9 से 1:30 बजे तक चेकिंग चली। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई हुई। लिंक रोड नंबर-1 पर लगे चेकिंग पॉइंट पर तैनात जवानों ने एक कार सवार रवि सिंह को रोका, जो नशे में हालत में था। ब्रीथ एना

.

पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर चालान रसीद पर हस्ताक्षर के लिए कहा, तो चालक इतना लड़खड़ाया कि रसीद पर साइन तक नहीं कर सका। पुलिस ने कार जब्त कर थाने भेजी और उसे ऑटो से घर रवाना किया। पॉलिटेक्निक चौराहे पर इक्का-दुक्का जवान ही नजर आए। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि 116 चाकूबाजों पर कार्रवाई की गई।

…भाग निकला बाइक सवार- वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार को रोकने के लिए सेट पर पॉइंट चला। वह खानूगांव की तरफ से आ रहा था। पुलिस जवान उसे रोकने दूसरी लेन पर पहुंचे, तब तक वह भाग निकला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *