Police strict to maintain law and order during Holi | होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त: स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त – Dungarpur News


धम्बोला थाना पुलिस ने होली के त्योहार पर हुडदंग मचाने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार किया है।

डूंगरपुर जिले में होली के त्योहार पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। इसी के तहत धम्बोला थाना पुलिस ने होली के त्योहार पर हुडदंग मचाने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 7 पावर बाइक भी जब्त की हैं।

.

धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि डूंगरपुर जिले में होली पर्व पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी मोनिका सैन ने निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस की ओर से पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। जिसके तहत पुलिस की ओर से धम्बोला थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में होली पर हुडदंगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए हुडदंग मचाने वाले 10 हुडदंगियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से 7 पावर बाइक भी जब्त की हैं।

पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले सभी युवकों से गाड़ी के दस्तावेज मांगे हैं। वहीं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार, स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *