Police registered a case, investigated the loan, accused arrested | दुकानदार पर चलाई गोली: पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच, आरोपी गिरफ्तार – Palamu News


पलामू पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने एक दुकानदार को डराने के लिए फायरिंग किया था। जिसके बाद तरहसी थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। 24 अगस्त की शाम तरहसी के महुडंडवा चौक पर दुकानदार को डराने के

.

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चार दिन पहले शाम के समय महुडंडवा चौक पर जब लोग खाने-पीने और घूमने फिरने के लिए निकले हुए थे। चौक पर काफी भीड़ भाड़ थी। इसी क्रम में दुकानदार को डराने के लिए मनीष कुमार सिंह ने अपने साथी राहुल कुमार सिंह के साथ देसी कट्टा से फायरिंग की थी। इस संबंध में 25 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना मिलने पर मनीष कुमार सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद की गई। घटना में इसी हथियार का इस्तेमाल आरोपी ने किया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक ने दुकानदार से दुकान की चाबी रात में सोने के लिए मांगी थी। अपराधी प्रवृत्ति का युवक होने के कारण वह घर पर नहीं सोता था। दुकानदार ने दुकान की चाभी देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *