बदायूं में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रविवार रात युवक की मौत हो गई। युवक मुरादाबाद से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.

पटेल चौक के समीप घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी।
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर हुआ हादसा
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलोरा निवासी ह्रदेश यादव (28) पुत्र मुनेंद्र पाल ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उसका परीक्षा केंद्र मुरादाबाद जिले में था। रविवार को वह परीक्षा देने बाइक से मुरादाबाद गया था। परीक्षा देकर रात को वापस घर लौट रहा था। रास्ते में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर पटेल चौक के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया।

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर पटेल चौक के समीप हुआ हादसा।
वाहन की तलाश में पुलिस
पुलिस ने आसपास इलाके के लोगों से जानकारी की, तो पता लगा कि कोई भारी वाहन से हादसा हुआ है। टायर के निशान भी पुलिस को मिले हैं। माना जा रहा है कि किसी ट्रक ने उसकी बाइक को चपेट में लिया है।

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर पटेल चौक के समीप घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़।
एसएचओ सिविल लाइंस संजय़ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। युवक की शिनाख्त हो चुकी है। वाहन की तलाश की जा रही है। परिजन के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।