Police reached the spa center, created a stir | ग्वालियर पुलिस पहुंची स्पा सेंटर, मचा हड़कंप: रजिस्टर और CCTV खंगाले; कहा- ध्यान रहे कोई अनैतिक काम न हो – Gwalior News

स्पा सेंटर पर जांच करते हुए महिला पुलिस अधिकारी।

ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि स्पा सेंटर जिस्मफरोशी का अड्डा बनते जा रहे हैं। स्पा सेंटर से ग्वालियर के अलावा दिल्ली, कोलकाता और पश्चिम बंगाल तक की लड़कियां अनैतिक गतिविधियोें में संलिप्त मिली थीं। यही कारण है कि शुक्रवार शाम को

.

पुलिस की टीम अचानक स्पा सेंटर पर जा पहुंची और यहां रजिस्टर खंगाले। पुलिस ने स्पा सेंटर पर लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं, जिससे कोई अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हों तो पता चल सके। महिला पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर के संचालकों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ध्यान रहे कि स्पा सेंटर में कोई अनैतिक काम नहीं होना चाहिए।

एएसपी विदिता डागर स्पा सेंटर की छानबीन करते हुए।

एएसपी विदिता डागर स्पा सेंटर की छानबीन करते हुए।

एएसपी विदिता डागर ने बताया कि शुक्रवार को शहर में संचालित स्पा सेंटर पर एक साथ जांच का अभियान चलाया गया था। टीम में डीएसपी शिखा सोनी महिला सुरक्षा शाखा, थाना प्रभारी अजाक अनीता गुर्जर, महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया, उप निरीक्षक स्वीटी राजावत, उप निरीक्षक उन्नति उपाध्याय, सउनि लोकेंद्र शर्मा ,आरक्षक प्रिया तोमर, आरक्षक रजनी भदौरिया, आरक्षक जीतू , आरक्षक राजदीप द्वारा नीलिमा स्पा सेंटर फूलबाग, कशिश स्पा सेंटर इंदरगंज एवं कंचन स्पा सेंटर यूनिवर्सिटी समेत शहर के कई स्पा सेंटर्स पर दबिश दी और जांच पड़ताल की है।

पुलिस को देख मचा हड़कंप, कुछ शटर डाउन कर भागे जब पुलिस ने शहर के सिटी सेंटर इलाके में स्पा सेंटर पर दबिश देकर छानबीन शुरू की तो आसपास के कुछ स्पा सेंटर तक पुलिस की रेड की खबर पहुंच गई। इस दौरान कई स्पा सेंटर के संचालक शटर डाउन कर भाग गए। उनको लगा कि पुलिस ने रेड की है, लेकिन जब पता लगा कि रूटीन चेकिंग है तो बाद में शटर खोल लिए।

रजिस्टर और CCTV कैमरे खंगाले पुलिस ने शुक्रवार को स्पा सेंटर पर अचानक पहुंचकर वहां छानबीन की है कि कहीं कोई अनैतिक गतिविधियां तो संचालित नहीं हो रही हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर में रखे रजिस्टर और उनमें आने वाले कस्टमर की लिस्ट चेक की है। जहां कुछ आपत्तिजनक लगा है तो वहां संचालक से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने पिछले तीन दिन के CCTV कैमरे चेक किए हैं, जिससे ऐसी कोई गतिविधि हो तो पकड़ में आ जाए।

एएसपी विदिता डागर ने बताया-

QuoteImage

कुछ स्पा सेंटर को रेंडम चेक किया गया। लेकिन कहीं कुछ मिला नहीं है। वहां के रजिस्टर और CCTV कैमरे भी चेक किए गए। साथ ही इन स्पा सेंटर के संचालकों को समझाइश दी गई है कि यदि कोई अनैतिक गतिविधियां चलती पाई गईं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *