Police raids three locations of a businessman in Bairagarh | बैरागढ़ में कारोबारी के तीन ठिकानों पर पुलिस की दबिश: बिलखिरियो के ट्रक से चोरी गई दस लाख की मैगी गोडाउन में मिली – Bhopal News


बिलखिरिया में ट्रक से गायब हुई 10 लाख की मैगी बैरागढ़ के एक व्यापारी के गोदाम में मिली है। रविवार रात पुलिस की टीमों ने व्यापारी के तीन ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए सोनू मंगतानी नाम के गोडाउन मालिक को हिरासत में लिया है। इसी की निशानदेही

.

देर रात तक पुलिस संदेही युवक से पूछताछ कर रही थी। टीआई उमेश चौहान ने बताया कि नेसले कंपनी की मेगी पिछले दिनों बिलखिरिया इलाके से चोरी गई थी। विवेचना के दौरान मेगी बैरागढ़ में रहने वाले सोनू मंगतानी के गोडाउन में छिपाई जाने की सूचना मिली। सूचना के बाद सोनू के गोडाउन से मेगी को बरामद किया है। बरामद मेगी की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।

परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया

कार्रवाई के दौरान सोनू के परिजनों ने पुलिस टीम से बहस की। कार्रवाई का विरोध करते हुए सोनू को साथ ले जाने से रोका गया। बता दें भोपाल का ट्रक गुजरात के सांनद से कटक के लिए मैगी लोड कर निकला था। 28 नवंबर को निकले ट्रक को 4 दिसंबर को वहां पहुंचना था। इससे पहले 2 दिसंबर को चालक ने भोपाल में रहने वाली ट्रक मालिक को फोनकर बताया कि ट्रक चोरी हो गया है।

मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। यह ट्रक कोकता वायपास के पास खड़ा मिला था। ट्रक में तोड़फोड़ की गई थी। इसी केसाथ उसमें लोड मैगी गायब हो चुकी थी। जांच के बाद बिलखिरिया पुलिस ने मामला दर्ज किया था। तबसे ट्रक का चालक भी गायब है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *