Police raided the red light area | पुलिस ने रेड लाइट एरिया में की छापेमारी: 9 युवती समेत 2 युवकों को पकड़ा, दो गुटों में विवाद के बाद पहुंची थी पुलिस – Shivpuri News


शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने सोमवार को रेड लाइट एरिया बजरिया मोहल्ले में 9 युवतियों समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया। सभी को देह व्यापार में संलिप्त होने के संदेह में पकड़ा गया हैं।

.

पुलिस ने झगड़े की सूचना मिलने के बाद इलाके में छापामार कार्रवाई की। सभी पर स्थानीय आम लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें पहले से ही पुलिस को मिल रही थी।

जानकारी के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र में छोटे और बड़े बजरिया मोहल्ले में गलत कृत्य को लेकर सोमवार को झगड़ा हो रहा था। जिसकी सूचना देहात थाना पुलिस को मिली थी। देहात टीआई रत्नेश यादव ने एक टीम गठित कर बजरिया मोहल्ले में भेजा। जहां से 9 युवतियों के साथ 2 युवकों को झगड़ा करते हुए गिरफ्तार किया गया।

सभी पर शांतिभंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। जहां एसडीएम द्वारा 9 युवतियों सहित 2 युवकों को जेल भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *